नेशनल आवाज़
बक्सर :- जिले के चक्की प्रखंड के ओपी थाना अंतर्गत भोला डेरा गांव में विगत तीन वर्षों से फरार संतोष राजभर के घर पुलिस ने कुर्की जब्ती की है.इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2020 में डुमरांव बाजार में एक व्यक्ति पर गोली चलाया गया था. जिस मामले में इसे नामजद अभियुक्त बनाया गया था. तभी से पुलिस इसकी तलाश कर रही थी. गिरफ्तारी के लिए कई बार छापेमारी की गयी. हर बार पुलिस को चकमा देकर निकल जाता है.
कोर्ट के आदेश के बाद डुमराँव डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी के नेतृत्व में गठित ओपी थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह के अलावा अन्य पुलिस पदाधिकारियों की मौजूदगी में पहुंच कर इसके घर कुर्की जब्ती की गयी. डीएसपी ने बताया कि इसके घर से सभी सामान जप्त कर लिए गए हैं.परिवार वालों को सख्त हिदायत दिया गया कि शीघ्र ही वह कोर्ट में आत्मसमर्पण करें. इस की गयी कार्रवाई को लेकर ग्रामीणों में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है.पुलिस का कहना है कि अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस इन दिनों काफी सख्त है.हर हाल में अपराधियों को जेल भेजना है. चौकीदारों को भी सख्त निर्देश दिया गया है कि किसी भी गांव में अगर कोई व्यक्ति संदिग्ध दिखे तो इसकी सूचना तत्काल दें.