





नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के बक्सर कोरान सराय एनएच 120 मार्ग पर कोपवा बस स्टैंड के पास तेज रफ्तार ट्रक ने एक ऑटो में जोरदार टक्कर मार दिया. जिसमें ऑटो चालक भरत शर्मा की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. घटना में डुमराँव निवासी नीलू कुमारी को गंभीर चोट लग गयी. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ऑटो चालक अपनी गाड़ी लेकर डुमरांव से कोरान सराय की तरफ जा रहा था.
ट्रक डुमरांव से बिक्रमगंज की तरफ जा रहा था. तभी कोपवा गांव के पास अनियंत्रित होकर ट्रक ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दिया. टक्कर इतना काफी जोरदार था कि ऑटो का परखच्चा उड़ गया.इस पर सवार चालक ट्रक के चपेट में आ गया. जिससे घटनास्थल पर ही इसकी दर्दनाक मौत हो गयी.घटनास्थल पर पहुंचे आक्रोशित ग्रामीणों ने कुछ देर के लिए रोड को जाम कर दिया.घटनास्थल पर पहुंची कोरान सराय थाना की पुलिस ग्रामीणों को समझाने में लगी हुई है.

