crime
देवढ़िया हत्याकांड में आठ लोगों पर नामजद प्राथमिकी हुई दर्ज
छह लोगों को पुलिस ने भेजा जेल, हथियार एवं कारतूस हुआ बरामद
नेशनल आवाज़
बक्सर :- राजपुर थाना क्षेत्र के देवढ़िया गांव में चौकीदार पुत्र टुनटुन पासवान की हुई हत्या के मामले में मृतक की पत्नी सुनीता देवी के द्वारा लिखित आवेदन पर गांव के ही आठ लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है. जिसमें रामाशीष राम, दीपक राम, अखिलेश राम, लालजी राम,अजय उर्फ उपेंद्र राम, उमेश पासवान, नीतीश राम, ओम प्रकाश राम पर भारतीय दंड संहिता के विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
जिसमें से अखिलेश राम, नीतीश राम दोनों पिता रामाशीष राम, रामाशीष राम पिता स्वर्गीय मुसाफिर राम, अजय उर्फ उपेंद्र राम पिता राजेंद्र राम, ओमप्रकाश राम उर्फ नारायण राम पिता सुदर्शन राम ,लालजी राम पिता विनोद राम को जेल भेजा गया है. शेष अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर छापेमारी की जा रही है.
इस संबंध में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर एसपी मनीष कुमार ने बताया कि इन लोगों के द्वारा पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि मृतक टुनटुन पासवान जो चौकीदार का बेटा है. वह गलत करने की सूचना थाना को देते रहता है. इसी कारण से हम लोगों ने एक षड्यंत्र एवं सोची-समझी प्लानिंग बनाकर घर में जाकर गोली मारे हैं. चौकीदार के दोनों बेटा को मारने का प्लान था. लेकिन उस दिन चौकीदार का छोटा बेटा शशि पासवान सामने नहीं आया. विदित हो कि गुरुवार की रात 10:30 बारिश हो रही थी. उसी समय सभी लोग हथियार के साथ पहुंचकर दरवाजा खुलवाने के बाद टुनटुन पासवान को गोली मार दिया था. जिस घटना को लेकर परिजनों में अभी भी दहशत का माहौल बना हुआ है.