धरहरा के रजनीश बने एससी एसटी वेलफेयर ऑफिसर बुद्धिजीवियों ने दी बधाई
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के डुमरांव अनुमंडल के धरहरा गांव निवासी रजनीश कुमार 67 वीं बीपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल कर जिले का नाम रौशन किया है.इन्हें एससी एसटी वेलफेयर ऑफीसर के लिए चयन किया गया है. यह शिक्षक राधिका रमण सिंह के पुत्र है. पहले प्रयास में ही सफलता हासिल किया है.
इन्होंने बताया कि वर्ष 2011 में नवोदय विद्यालय से मैट्रिक किया. जिसके बाद बिहार बोर्ड से इंटर करने के पश्चात बोधगया यूनिवर्सिटी से वर्ष 2017 में बी कॉम किया.उसी समय से ही प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में लग गए. पिछले तीन वर्ष से पटना में रहकर तैयारी किया. 67 वीं बीपीएसी की तैयारी के साथ बीच में शिक्षक बीपीएससी की परीक्षा दिए. जिसमे चयन हो गया है. फिलहाल डुमरांव डायट में ट्रेनिंग भी कर रहे थे.तभी शनिवार को रिजल्ट आ जाने से दोहरी खुशी मिल गयी.
रजनीश ने बताया कि पिता राधिका रमण पूर्व में पंचायत के बीडीसी सदस्य भी रह चुके है. अभी वर्तमान में मध्य विद्यालय रेहिया में बतौर प्रधानाध्यक कार्यरत है. मेरी छोटी बहन जिनकी शादी हो गयी है. बंगलोर पीसीएस में बतौर इंजीनियर कार्यरत है. मां सरोज देवी गृहिणी है. हमारे पढ़ाई में मां और पिताजी का काफी मार्गदर्शन रहा. उनकी सफलता पर समाज सेवी एवं बुद्धिजीवियों में काफी खुशी की लहर है. परीक्षा परिणाम सुनते ही जिले के समाजसेवी अशोक कुमार सिंह, डॉ सुरेंद्र कुमार सिंह, रविशंकर कुमार, वेद प्रकाश, विष्णु कुमार सहित अन्य लोगो ने बधाई दिया है.