Accident
धर्मावती नदी की तेज धार में लापता हुआ व्यक्ति , चार घंटे बाद भी नहीं मिला शव
स्थानीय गोताखोर एवं ग्रामीणों के सहयोग से खोजबीन जारी
नेशनल आवाज़ /राजपुर :- थाना क्षेत्र के खीरी धर्मावती नदी में नौवा घाट पर एक 60 वर्षीय व्यक्ति सिंहासन सिंह के पानी की तेज धार में बहने से मौत हो गई है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार खरिका गांव निवासी अन्य पशुपालक किसानों के साथ सुबह में यह अपनी भैंस को चराने के लिए नदी किनारे ले गए थे.
इनके साथ कई अन्य पशुपालक भी थे. इनकी भैंस घास चरने के दौरान ही नदी के दूसरे किनारे पहुंच गयी. संध्या 3:00 बजे भैंसों को घर ले जाने के लिए यह नदी को पार कर दूसरे किनारे चले गए.उस पार से भैंसों को नदी पार कर वापस लौट रहे थे. तभी अचानक नदी की तेज धार की चपेट में आकर बह गये.कुछ देर बाद जब नहीं लौटे तो आसपास के चरवाहे चिल्लाने लगे.
आवाज सुनकर गांव से पहुंचे सैकड़ो की तादाद में लोगों ने नदी किनारे खोजना शुरू कर दिया. आसपास के गांव के कई स्थानीय गोताखोर गहरे पानी में डुबकी लगाकर खोजा. लेकिन चार घण्टे बाद भी देर शाम तक इनके शव को बरामद नहीं किया गया है. नदी घाट पर पहुंचे पूर्व मुखिया लाल साहब सिंह ,मुखिया प्रतिनिधि वीरेंद्र गुप्ता, अशोक राम एवं स्थानीय चौकीदार ने इस घटना से जिला अधिकारी एवं सीओ सोहन राम को अवगत कराया .जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि प्रशासन के तरफ से सहयोग किया जाएगा. वहीं इस घटना के बाद गांव में भी मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. अंधेरा हो जाने से खोजबीन का काम बंद हो गया है.