पंचायत स्तर पर खेलकूद का होगा विकास विभिन्न खेलों के लिए बक्सर में होगा प्रशिक्षण






नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के सभी गांव में रहने वाले खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देकर सशक्त बनाया जाएगा. जिसके लिए जिला के एमपी हाई स्कूल विद्यालय में प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस संबंध में नोडल पदाधिकारी उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा पदाधिकरी ने बताया कि मुख्यमंत्री खेल विकास योजना अंतर्गत जिलें में पंचायत स्तर पर छिपी खेल प्रतिभाओं की पहचान कर उन्हें राष्ट्रीय एवं अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभागिता एवं उपलब्धि प्राप्त करने हेतु विभिन्न योजनाएँ संचालित है.
एकलव्य राज्य आवासीय बॉलीबाल (बालक) प्रशिक्षण केन्द्र एम0पी0 उच्च विद्यालय बक्सर में संचालित है. राज्य के उदीयमान विद्यालय खेल प्रतिभा की खोज करना है.जिनकी उम्र सीमा 12 वर्ष से ऊपर एवं 14 वर्ष से कम हो.
खेलो इंडिया अंतर्गत जिलें के श्रीस्वामी विवेकानन्द मध्य विद्यालय, रघुनाथपुर में गैर आवासीय कबड्डी प्रशिक्षण केन्द्र (बालक/बालिका) संचालित है. जिनकी उम्र सीमा 12 वर्ष से ऊपर एवं 14 वर्ष से कम हो.
खेल विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के द्वारा गैर आवासित प्रशिक्षण केन्द्र हॉकी खेल (बालक/बालिका) हेतु योजना एम0पी0 उच्च विद्यालय बक्सर में संचालित किया जाना है.जिलें के उदयीमान विद्यालय खेल प्रतिभा की खोज करना जो कि केन्द्र के 02 किलोमीटर के अंदर विद्यालय में अध्ययनरत हो जिनकी उम्र सीमा 12 वर्ष से ऊपर एवं 14 वर्ष से कम हो.

