पिस्टल के बल पर एक व्यक्ति से रुपयों की हुई लूट
दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम
नेशनल आवाज़
राजपुर :- थाना क्षेत्र के चौबे की छावनी मोड़ के करीब गुरुवार की दोपहर दहाड़े पिस्टल का खौफ दिखाकर एक व्यक्ति से 11250 रुपए की लूट कर ली गई है.इस घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार राजपुर थाना क्षेत्र के गोगही डेरा गांव का रहने वाला व्यक्ति मनोज चौधरी बाइक से चौसा गोला गया था.जहां से बैंक से पैसे निकालकर अपने किसी रिश्तेदार के यहां सोनपा गांव में गया था.दोपहर में ही वह अपनी बाइक से गांव लौट रहा था.जैसे ही वह चौबे की छावनी मोड़ पर पहुंचा.यहां पहले से ही दो बाइक पर सवार चार अपराधी थे.
इन लोगों ने इसकी बाइक रोककर पिस्टल का भय दिखाकर इसके पास मौजूद सभी रुपयों की लूट कर लिया. दोनों बाइक पर सवार चारों अपराधी कर्मी चौसा की तरफ तेज गति के साथ भाग निकले. दोपहर में तेज धूप एवं लू होने से यहां आस-पास कोई नहीं था. काफी सुनसान होने पर पीड़ित व्यक्ति राजपुर थाने में पहुंचकर अपनी आपबीती सुनाते हुए लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. आवेदन मिलते ही थाना अध्यक्ष युसूफ अंसारी के नेतृत्व में टीम गठित कर कई जगहों पर लगातार छापेमारी की गयी. जिसमें अभी कोई सफलता नहीं मिली है. उन्होंने बताया कि शीघ्र ही इन अपराधियों को पुलिस गिरफ्तार करेगी. विदित हो कि पिछले तीन सप्ताह पूर्व ही चौसा थर्मल पावर प्लांट में काम करने वाले मंगराव गांव के मजदूर हरे राम राजभर को भी इसी तरह से लूटने का प्रयास किया गया था. जिसमें इसे गोली भी मार दिया था. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस घटना में शामिल सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है. तब तक इस घटना ने एक बार फिर लोगों में चर्चा का विषय बना दिया है.