पूर्व सैनिक संघ ने राजपुर थानाध्यक्ष को किया सम्मानित






नेशनल आवाज़ /बक्सर :- राजपुर थानाध्यक्ष राजेश मालाकार के पुलिस निरीक्षक के पद पर प्रोन्नत होने पर पूर्व सैनिक संघ के तरफ से इन्हें सम्मानित किया गया.सोमवार को थाना परिसर में आयोजित सम्मान समारोह की अध्यक्षता सैनिक संघ के प्रखंड अध्यक्ष चंद्रजीत सिंह एवं संचालन कैप्टन धर्मराज सिंह ने की. इस अवसर पर थाना अध्यक्ष को संघ के तरफ से अंग वस्त्र,बुके देकर इन्हें सम्मानित किया गया. सैनिकों ने कहा कि कुछ ही दिनों में इन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए बहुत कुछ किया है. इनका काम काफी सराहनी रहा. कार्यक्रम में सैनिकों ने कहा की देश की सीमा की रक्षा के बाद समाज के लोगों को आगे बढ़ाने के लिए सैनिक संघ पूरी तरह से कटिबध है.
समाज में फैली हुई बुराइयों को खत्म करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम के साथ सैनिक के विधवाओं एवं उसके परिजनों को आर्थिक मदद दिलाने में काफी सहयोग कर रहा है. पिछले एक वर्ष में इस क्षेत्र के लगभग आधा दर्जन से अधिक ऐसे लोग जो पिछले छह वर्षों से पेंशन के लिए दर-दर की ठोकरे खा रहे थे. वैसे लोगों को अब तक एक करोड़ से अधिक राशि दिलाने का काम किया है. आगे भी सैनिक संघ इस तरह का काम करता रहेगा.
मौके पर चौसा एवं राजपुर प्रखंड से पहुंचे सैनिक संघ के पूर्व सैनिक सीताराम साहू, हवलदार हकीम प्रसाद, मोतीलाल राय, रामकृष्ण सिंह, वशिष्ठ मुनीराम, राजेंद्र प्रसाद ,रामकिसुन सिंह, राम एकबाल सिंह, परमेश्वर सिंह, ललन सिंह, एसआई अमृता प्रियदर्शनी के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.

