crime
बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जुटे छह अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
देशी पिस्टल एवं कारतूस हुआ बरामद
नेशनल आवाज़
बक्सर :- जिले के नया भोजपुर थाने की पुलिस एवं डीआइयू की संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर छह अपराध कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए अपराध कर्मियों में प्रताप सागर निवासी दिवाकर महतो का पुत्र सोनू महतो है.
जिस पर 21 मार्च 2022 को प्रताप सागर पेट्रोल पंप में हुई लूट एवं उस दौरान कर्मी को गोली मारने का आरोप है. इसके अतिरिक्त इसी गांव के सुरेश यादव का पुत्र अमन कुमार, बक्सर नगर थाना क्षेत्र के निवासी वीरेंद्र सिंह का पुत्र विराट सिंह, राजपुर थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव निवासी जितेंद्र सिंह के दो पुत्र ओमप्रकाश यादव एवं कृष्णा यादव तथा इसी गांव के बटेश्वर सिंह के पुत्र अशोक सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है.जिनमें ओम प्रकाश यादव पर पूर्व में भी राजपुर थाना में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया गया था.
एसपी मनीष कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से पुलिस ने तीन देशी पिस्टल एवं चार जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. यह सभी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए पुराना भोजपुर मिशन स्कूल के समीप इकट्ठा हुए थे. तभी इसकी सूचना मिलते ही इसकी टीम बनाकर इन सभी को गिरफ्तार किया गया. इस अभियान को सफल बनाने में डीआईयू प्रभारी युसूफ अंसारी, नया भोजपुर ओपी थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार सहित अन्य पुलिस बल शामिल रहे.