बसपा के पूर्व प्रदेश महासचिव एवं गरीबों के हमदर्द दीपचंद दास का हुआ निधन
जिले के समाजसेवी एवं बुद्धिजीवियों ने व्यक्त की शोक संवेदना
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के रहने वाले बहुजन समाज पार्टी के पूर्व प्रदेश महासचिव एवं गरीबों के हमदर्द कहे जाने वाले दीपचंद दास का शनिवार के दिन आकस्मिक निधन हो जाने से समाजसेवी एवं बुद्धिजीवियो में शोक की लहर दौड़ गयी है. समाजसेवी जयराम राम,संजय कुमार, शिक्षक विद्यासागर राम ने बताया कि यह बहुजन समाज के उत्थान के लिए हमेशा सक्रिय रहा करते थे. हाल के दिनों में वह पिछले कई वर्षों से सामाजिक कार्यों के माध्यम से समाज के निचले पायदान पर रहने वाले लोगों के लिए काम कर रहे थे.
के.के मंडल महाविद्यालय के सचिव प्रोफेसर हृदय नारायण सिंह ने कहा कि जिले के दलितों के उत्थान में यह लालू प्रसाद के शासनकाल में अनुसूचित जाति जनजाति बोर्ड के अध्यक्ष एवं शहर में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को स्थापित करने, डॉक्टर के के मंडल महिला महाविद्यालय की स्थापना में अहम योगदान देने के साथ अध्यक्ष पद पर महाविद्यालय के विकास के लिए सदैव सक्रिय रहा करते थे.
जिनके योगदान को नहीं भुलाया जा सकता है. उनके निधन पर डॉक्टर के के मंडल महिला महाविद्यालय सभागार में पूर्व प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर चंदेश्वर नारायण सिंह की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन किया गया. वहीं जिले के मंगराव पंचायत के पूर्व मुखिया मकरध्वज सिंह विद्रोही ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि गरीबों के उत्थान में दिया गया योगदान हमेशा याद रहेगा.