politics
भाजपा कार्यकर्ताओं ने मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत कलश में मिट्टी का किया संग्रह
पदयात्रा कर शहीदों को किया नमन
नेशनल आवाज़ /राजपुर :- राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम मेरी माटी मेरा देश के तहत प्रखंड में इसकी शुरुआत की गयी. जिसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष विराट राय ने की. स्वतंत्रता सेनानियों के याद में प्रत्येक घर से पवित्र मिट्टी एवं अक्षत अमृत कलश में एकत्रित किया गया.
भाजपा कार्यालय से थाना मोड़ होते हुए पदयात्रा निकालकर वंदे मातरम का जय घोष भी किया. मंडल अध्यक्ष विराट राय ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से स्वाधीनता संग्राम के अमर सेनानियों की याद में वीर सपूतों को विनम्र श्रद्धांजलि देने के लिए प्रत्येक गांव से पवित्र मिट्टी कलश में एकत्रित कर दिल्ली में भेज कर अमृत वाटिका का निर्माण किया जाएगा.
जिसके लिए हम सभी जन भागीदारी के तहत हम भारत को विकसित देश बनाने, गुलामी की मानसिकता को खत्म करने, हमारी समृद्ध विरासत पर गर्व करने,एकता बनाए रखना और राष्ट्र की रक्षा करने वालों का सम्मान करने पर ध्यान केंद्रित करते हुए पांच प्राण की प्रतिज्ञा करते हैं की देश को विकसित राष्ट्र बनायेंगे.
कार्यकर्ताओ ने कहा कि जिन्होंने इस देश के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया है. इस अभियान के तहत वीर सेनानियों की याद में जो स्मारक बनेगा.उसमें सभी सेनानियों का नाम दर्ज किया जाएगा. इस कार्यक्रम में भाजपा नेता सतीश दुबे, राजवंश सिंह, जयप्रकाश राय, पूनम देवी, इंदु देवी, धनंजय राय, कमलेश मिश्रा, ठाकुर प्रताप सिंह सहित अन्य लोग शामिल रहे .