







नेशनल आवाज़
बक्सर : बक्सर नगर थाना क्षेत्र के नया बस स्टैंड के समीप अज्ञात अपराध कर्मियों के द्वारा एक युवक राजा कुमार को गोली मार दी है. लोगों में चर्चा है कि किसी पुराने विवाद में गोली मारी गयी है. गंभीर रूप से घायल युवक को स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल पहुंचाया गया है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर नगर थाने की पुलिस भी पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है.इस घटना को लेकर इलाके में तनाव व्याप्त है. थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने कहा कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. मामले की जांच की जा रही है.
घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय निवासी गोविंदा धोबी नामक व्यक्ति के 21 वर्षीय पुत्र राजा कुमार को अज्ञात अपराध कर्मियों ने उस वक्त गोली मार दी जब वह अपने घर के समीप ही खड़ा था घटना को अंजाम देकर अपराधी भाग निकले. युवक के पेट में गोली लगी जिससे खून से लथपथ वही गिर गिर पड़ा.मुहल्ले में अफरा तफरी मच गया.अपराध कर्मी आसानी से भागने में सफल हो गये. बाद में स्थानीय लोगों की मदद से उसे सदर अस्पताल पहुंचाया गया है.जहाँ इसका इलाज चल रहा है.
होली का रंग हुआ फीका
होली पर्व को लेकर सभी के घरों में जश्न का माहौल था.लोग एक दूसरे को रंग लगाकर खुशी मना रहे थे.इसी बीच हुई इस घटना से लोगों में भय की स्थिति हो गयी है.मुहल्ले के लोग गुलाल नहीं लगा पाए.रंग में भंग होने से सभी के चेहरे पर मायूसी छायी हुई है.