नेशनल आवाज़
राजपुर :- प्रखंड मुख्यालय परिसर में शनिवार को भाजपा के बैनर तले एक दिवसीय धरना दिया गया. जिसकी अध्यक्षता धनसोई मंडल अध्यक्ष लखन मल्होत्रा तथा संचालन राजपुर मंडल अध्यक्ष विराट राय ने की. कार्यकर्ताओं ने कहा कि विगत 13 जुलाई को शांतिपूर्ण विधानसभा मार्च के दौरान किसान नौजवान साथियों पर बर्बरता पूर्वक सरकार के इशारे पर लाठीचार्ज किया गया.
आंसू गैस के गोले दागे गए. जिसमें पुलिस की बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज में जहानाबाद महामंत्री की मौत हो गई थी. जिसके खिलाफ एक दिवसीय धरना दिया जा रहा है. कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में कहा कि इस राज्य में गुंडागर्दी की सरकार चल रही है.महागठबंधन के मंत्री ने यह बात कहा है कि बदला ले लिया गया. यह बहुत ही शर्मनाक बात है. आने वाले दिनों में इस सरकार को उखाड़ फेंक देंगे.भ्रष्टाचार एवं अफसरशाही पर तंज कसते हुए कार्यकर्ताओं ने कहा कि किसी भी कार्यालय में काम के लिए मोटी रकम की उगाही की जा रही है.
राजपुर अंचल एवं प्रखंड कार्यालय भी इससे अछूता नहीं है. किसी भी किसानों का काम या नौजवानों का काम समय पर नहीं हो रहा है. सभा के अंत में कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरने का समापन कर मांग पत्र बीडीओ इंदुवाला सिंह को सौंपा.इस मौके पर प्रदेश मंत्री हीरामन पासवान, इंद्रेश पाठक, इंदु देवी ,किसान मोर्चा के जयप्रकाश राय, धनंजय त्रिगुण,धनंजय राय, मलिकार्जुन राय, कमलेश मिश्रा ,प्रभाकर सिंह, धनंजय मिश्र ,अंगद पांडेय, अनिल सिंह, अनिल राय, त्रिभुवन सिंह ,शंकर चौबे ,सुधा गुप्ता ,संजय सिंह के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.