Slide
जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से अच्छा है कि तुम स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो : गौतम बुद्ध
Slide
एक अच्छी किताब सौ अच्छे दोस्तों के बराबर होती है,लेकिन एक अच्छा दोस्त पूरे पुस्तकालय के बराबर होता है ।
Slide
अपनी मंजिल का रास्ता स्वयं बनाये
Slide

सबसे महान जीत प्यार की है, यह हमेशा के लिए दिलों को जीतता है ।

Slide
क्रांति की धार विचारों के शान पर तेज होती है । भगत सिंह
previous arrow
next arrow
Education

विशेष निगरानी में संपन्न हुई पहले दिन की परीक्षा

मॉडल परीक्षा केंद्रों पर छात्रों का हुआ स्वागत

नेशनल आवाज़

बक्सर :- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तरफ से आयोजित इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा कड़ी निगरानी के साथ संपन्न हुई. परीक्षा के लिए कई केंद्रों को मॉडल केंद्र बनाया गया था.जहां छात्रों के पहुंचते ही जांच पड़ताल के बाद टीका लगाकर,फूलों की वर्षा कर स्वागत किया गया. खुशनुमा माहौल में शुरू हुए परीक्षा में छात्रों ने परीक्षा दिया. पहले दिन किसी भी परीक्षा केंद्र पर छात्रों को निष्कासित नहीं किया गया. परीक्षा में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए जिला पदाधिकारी अमन समीर ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में केएनएस डिग्री कॉलेज इटाढ़ी, डीएवी पब्लिक स्कूल इटाढ़ी, जी डी मिश्रा इंस्टीट्यूट हायर स्टडी लालगंज, एमपी हाई स्कूल बक्सर एवं एमवी कॉलेज बक्सर का निरीक्षण किया.जिला नियंत्रण कक्ष बक्सर से प्राप्त सूचनानुसार प्रथम पाली में कुल छात्रों की संख्या 6617, उपस्थित छात्रों की संख्या 6498, अनुपस्थित छात्रों की संख्या 119 एवं निष्कासित छात्रों की संख्या शून्य हैं.द्वितीय पाली में कुल छात्रों की संख्या 13755 उपस्थित छात्रों की संख्या 13591 अनुपस्थित छात्रों की संख्या 164 एवं निष्कासित छात्रों की संख्या शून्य है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button