विशेष निगरानी में संपन्न हुई पहले दिन की परीक्षा
मॉडल परीक्षा केंद्रों पर छात्रों का हुआ स्वागत






नेशनल आवाज़
बक्सर :- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तरफ से आयोजित इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा कड़ी निगरानी के साथ संपन्न हुई. परीक्षा के लिए कई केंद्रों को मॉडल केंद्र बनाया गया था.जहां छात्रों के पहुंचते ही जांच पड़ताल के बाद टीका लगाकर,फूलों की वर्षा कर स्वागत किया गया. खुशनुमा माहौल में शुरू हुए परीक्षा में छात्रों ने परीक्षा दिया. पहले दिन किसी भी परीक्षा केंद्र पर छात्रों को निष्कासित नहीं किया गया. परीक्षा में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए जिला पदाधिकारी अमन समीर ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में केएनएस डिग्री कॉलेज इटाढ़ी, डीएवी पब्लिक स्कूल इटाढ़ी, जी डी मिश्रा इंस्टीट्यूट हायर स्टडी लालगंज, एमपी हाई स्कूल बक्सर एवं एमवी कॉलेज बक्सर का निरीक्षण किया.जिला नियंत्रण कक्ष बक्सर से प्राप्त सूचनानुसार प्रथम पाली में कुल छात्रों की संख्या 6617, उपस्थित छात्रों की संख्या 6498, अनुपस्थित छात्रों की संख्या 119 एवं निष्कासित छात्रों की संख्या शून्य हैं.द्वितीय पाली में कुल छात्रों की संख्या 13755 उपस्थित छात्रों की संख्या 13591 अनुपस्थित छात्रों की संख्या 164 एवं निष्कासित छात्रों की संख्या शून्य है.

