विश्व युवा दिवस पर छात्रों ने मानव श्रृंखला बना नया इतिहास बनाने का लिया संकल्प
प्रतियोगिता में प्रतिभा का किया उजागर








नेशनल आवाज़
राजपुर :- प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय देवढ़िया में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर निबंध लेखन, भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. छात्रों के हौसले का अफजाई करते हुए पूर्व संकुल समन्वयक धनंजय मिश्र ने कहा कि देश को प्रगति के पथ पर ले जाने वाले युवाओं में काफी प्रतिभा है.
इसकी प्रतिभा को निखारने की जरूरत है. जिस तरह से वर्ष 1999 में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा इस अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाने की शुरुआत की गई थी. जिसे युवाओं के लिए उनके जीवन को प्रभावित करने वाले विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार एवं राय साझा करने का एक अवसर है. इस तरह से यहां के युवाओं को भी अपने कार्यों एवं पहलुओ को लोगों के बीच में रखने की जरूरत है. आज युवा हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं .आने वाले समय में युवाओं के बल पर ही देश तरक्की करेगा.
स्कूली छात्र-छात्राओं ने नए संकल्प के साथ मानव श्रृंखला बनाकर एक नया इतिहास बनाने का संकल्प लिया. इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुभाष चंद्र सिंह ,शिक्षक मोहम्मद असजद ,सुशील कुमार, संतोष साह, मनीष कुमार, राजीव रंजन, ओमप्रकाश सिंह, राकेश कुमार तिवारी, दिलीप सिंह ,जगजीवन राम ,मनोज कुमार, मंजू कुमारी, कामिनी कुमारी, मुन्नी कुमारी, सुजाता प्रिया, करुणा प्रभामय, विभा कुमारी, स्वर्णिका कुमारी, रात्रि प्रभारी संतोष कुमार सिंह के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे .