सत्य स्वराज फाउंडेशन ने ठंढ से ठिठुरते गरीबों को दिया कंबल






नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के विभिन्न जगहों पर सत्य स्वराज द हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन के तत्वावधान में गरीब बेसहारों को ठंड में बचाव के लिए कंबल दिया गया.फाउंडेशन के द्वारा इस बार लगभग एक सौ लोगों को कंबल वितरित किया जाएगा.द्वितीय वितरण में 23 दिसंबर को 11 बजे रात में किया गया. जिसमे फाउंडेशन के सदस्य मनीष मिश्रा, जीतेन्द्र , कुमुद शामिल हुए.फाउंडेशन के सदस्यों ने पटना में जगदेवपथ, दानापुर रेलवे स्टेशन के पास लोगों को कंबल दिया.
फाउंडेशन के सदस्यों ने आम जनों से भी अनुरोध किया की आप हमसे जुड़ सकते है तथा अपने पुराने वस्त्र (साफ करने के बाद) हमे दे सकते है तथा हमारे ब्लैंकेट ड्राइव में शामिल हो सकते है.आपका ये प्रयास लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला सकता है. फाउंडेशन आप सभी को 80 G के तहत टैक्स बेनिफिट्स भी देता है.विशेष जानकारी के लिए आप सभी फाउंडेशन के वेबसाइट www.styaswaraajfoundation.org पर विजिट कर सकते हैं.सम्पर्क : 8871444049

