नेशनल आवाज़
राजपुर :- प्रखंड के मध्य विद्यालय उतड़ी कला में सेवानिवृत्त शिक्षक मुसाफिर प्रजापति के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता पूर्व संकुल समन्वयक धनंजय मिश्र एवं संचालन शिक्षक मनोज कुमार ने की. मुसाफिर प्रजापति ने कहा कि हम शिक्षा देने के लिए हमेशा समर्पित रहेंगे. जब भी बच्चे याद करेंगे हम हमेशा तैयार रहेंगे. सभी को किताबों के साथ जुड़े रहना जरूरी है. अगर कोई व्यक्ति एक दिन किताब से दूर रहता है तो वह 21 दिनों तक शिक्षा में पीछे हो जाता है. किताबों से जुड़कर ज्ञान को अर्जित कर व्यक्ति किसी भी मुश्किल काम को आसान कर सकता है. सभी बच्चों को अपने लक्ष्य के मुताबिक पढ़ कर आगे बढ़ने की जरूरत है.
धनंजय मिश्र ने कहा कि यह एक अच्छे शिक्षक के साथ समाजसेवी रहे हैं. जिन्होंने गांव गांव में घूम कर साक्षरता अभियान से जुड़कर लोगों में शिक्षा की अलख जगाने का काम किया. आज भी हम सभी इनसे प्रेरणा लेकर लोगों को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं. समाज सेवा एवं शिक्षा के क्षेत्र में इनका योगदान हमेशा याद किया जाएगा. शिक्षक एवं बच्चों के साथ इनका बहुत ही अच्छा संबंध रहा है, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए एक यादगार रहेगा. स्कूल की छात्रा चांदनी, विनीता एवं अनुप्रिया ने स्वागत एवं विदाई गीत गाकर लोगों को भावुक कर दिया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक रमेश कुमार राम ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए सभी का अभिनंदन किया. स्कूल के शिक्षक एवं छात्र छात्राओं ने इन्हें उपहार स्वरूप अंगवस्त्र एवं कई भेंट इन्हें समर्पित किया गया. इस मौके पर शिक्षक मोहम्मद असजद, सुभाष चंद्र सिंह, प्रियव्रत पांडेय, लल्लन राजभर, उमाशंकर सिंह, भानु प्रताप राय, अनुज सिंह,शिक्षिका कुमारी वंदना के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.