





नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के मध्य विद्यालय मिल्की चौसा में गुरुवार को हिंदी दिवस के अवसर पर मे वर्ग एक से आठ तक के बच्चों को विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी गई.इसकी अध्यक्षता प्रधानाध्यापक मनोज कुमार सिंह ने की.शिक्षकों द्वारा हिंदी भाषा से संबंधित सुनो, लिखो ,उल्टा लिखो तथा अधूरे वाक्य पूरा करो इत्यादि गतिविधियां आयोजित की गयी.
इन गतिविधियों मे जिन बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया उन्हें स्कूल के तरफ से सम्मानित किया जाएगा.शिक्षक डॉक्टर सुरेंद्र कुमार सिंह ने हिंदी एवं उसके महत्व पर चर्चा करते हुए कहा कि देश की अधिकतर आबादी हिंदी भाषा को समझती है.यह हमारे देश की राष्ट्रभाषा है.इस भाषा का उपयोग हम सभी को करने की जरूरत है. अपने राष्ट्रभाषा को अपनाकर आगे बढ़ने की जरूरत है.
विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने वाले छात्र रौशन कुमार, संदीप कुमार, प्रियंका कुमारी, अभिषेक कुमार, प्रतिभा कुमारी, मौसम कुमारी, रविशंकर कुमार, रवि किसन, रविशंकर कुमार, ब्रजेश कुमार, मोनिका कुमारी ,खुशी कुमारी, ज्योति कुमारी सहित अन्य बच्चों का अच्छा प्रदर्शन रहा.इस मौके पर शिक्षक दीनबंधु सिंह, प्रीति कुमारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

