Slide
जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से अच्छा है कि तुम स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो : गौतम बुद्ध
Slide
एक अच्छी किताब सौ अच्छे दोस्तों के बराबर होती है,लेकिन एक अच्छा दोस्त पूरे पुस्तकालय के बराबर होता है ।
Slide
अपनी मंजिल का रास्ता स्वयं बनाये
Slide

सबसे महान जीत प्यार की है, यह हमेशा के लिए दिलों को जीतता है ।

Slide
क्रांति की धार विचारों के शान पर तेज होती है । भगत सिंह
previous arrow
next arrow
Accident

न्यू जलपाईगुड़ी में यात्री ट्रेन व मालगाड़ी की हुई टक्कर में 7 लोगों की हुई मौत ,बचाव एवं राहत कार्य जारी

नेशनल आवाज़ :-  पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में आज बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है.जिस दुर्घटना में लगभग सात लोगों की मौत की खबर आ रही है. अभी भी बचाव राहत कार्य जारी है. मौत का आंकड़ा अभी बढ़ सकता है.यह घटना उस समय हुई जब कंचनजंगा एक्सप्रेस पटरी पर खड़ी थी. तभी इस पटरी पर अचानक मालगाड़ी तेजी से दौड़ते हुए इसके पीछे से टक्कर मार दी.जिस घटना में कंचनजंगा एक्सप्रेस की कई बोगियां पटरी से नीचे उतर गई.यह हादसा सोमवार की सुबह लगभग 9:00 बजे हुआ.

दार्जिलिंग पुलिस के एडिशनल एसपी अभिषेक रॉय के अनुसार इस दुर्घटना में अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है.जबकि 20 से 25 लोग घायल हुए हैं. स्थिति बहुत काफी गंभीर है. राहत एवं बचाव कार्य जारी है .टक्कर लगने के बाद ट्रेन की बोगियों में अफरा तफरी मच गया. कई बोगीया 15 फीट से ऊपर हवा में उछाल मारी. घटना के बाद चीख पुकार मच गया. यात्री बुरी तरह से सहमे हुए हैं. प्रशासन और रेलवे विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुटे हुए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. इस हादसे से रेल यातायात बाधित है.यह दुर्घटना कैसे हुई इसकी जांच की जा रही है.

ममता बनर्जी ने जताया दुख

पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है.उन्होंने अपने आधिकारिक ×( पूर्व में ट्विटर )अकाउंट पर पोस्ट किया. दार्जिलिंग जिले के फांसीदेवा इलाके में एक दुखद रेल दुर्घटना के बारे में जानकार  स्तब्ध हूं. उन्होंने अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि दुखद घटना में घायल हुए लोगों और उनके परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को तेजी से राहत एवं बचाव कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं और घायलों को हर संभव चिकित्सा सहायता प्रदान करने की बात कही है.राज्य सरकार की स्थिति पर करीबी नजर बनाए हुए हैं और प्रभावित लोगों की मदद के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button