अनिल त्रिवेदी का जाना कांग्रेस के लिए अपूरणीय क्षति : डॉ मनोज





नेशनल आवाज़/ बक्सर :- जिला कांग्रेस कार्यालय पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं बक्सर विधानसभा कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी अनिल त्रिवेदी के निधन पर शोक सभा की गयी. जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष डॉ मनोज पांडेय ने किया. शोक सभा में श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए जिला अध्यक्षीय संबोधन में पांडेय ने कहा कि अनिल त्रिवेदी के निधन से कांग्रेस की अपूरणीय क्षति हुई है.सभी कांग्रेस जन उनके निधन से मर्माहत है.
डॉ पांडेय ने कहा कि एक सुलझे हुए व्यक्ति और कांग्रेस के कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना, सहयोग करने वाले व्यक्ति एवं पारिवारिक संबंध जो मेरे साथ रहा है. उसका दुख एक अलग है हमारे मन में.यह परिवार बक्सर जिला कांग्रेस का एक धरोहर है और आगे भी रहेगा. मैं उन्हें नमन एवं विनम्र श्रद्धांजलि व्यक्त करता हूं.इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के सदस्य डॉ प्रमोद ओझा ने कहा कि बड़े भाई अनिल त्रिवेदी का जाना पूरे बक्सर जिला कांग्रेस कमिटी में शोक की लहर फैल गई है.श्रद्धांजलि सभा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भोला ओझा, संजय कुमार दुबे , रूनी देवी, कुमकुम देवी, अजय यादव रोहित उपाध्याय त्रिजोगी मिश्रा अभय मिश्रा बबन तुरहा सहित सैकड़ो लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित किया एवं दो मिनट का मौन रखकर उनके दिवंगत आत्मा की शांति हेतु भगवान से प्रार्थना किया.