धूमधाम के साथ मनायी गयी बाबा साहब की जयंती,विभिन्न गांवों में निकाली गयी शोभा यात्रा






नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर प्रखंड मुख्यालय परिसर के प्रांगण में अंबेडकर समिति के तत्वधान में संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम के साथ मनाई गयी. कार्यक्रम के आरंभ में इनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर गगनभेदी नारे लगाए गये.

इसके बाद उपस्थित लोगों ने भीमराव अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए इन्हें देश के गरीबों के मसीहा के रूप में व्यक्त किया.बीडीओ सिद्धार्थ कुमार ने कहा कि आज का दिन समता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है.जिन्होंने समाज के हर वर्ग के लोगों को एक साथ चलने का राह दिखाया है.
हमें आज भी इनके रास्ते पर चलने की जरूरत है.अध्यक्ष संजय राम ने कहा कि भारतीय संविधान हम सभी भारतीयों को एक होकर रहने की सीख देता है. समानता एवं बंधुत्व की बात सिखा कर यह हम सभी को आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है .मुखिया अनिल सिंह ने कहा संविधान हमें अपने हक और अधिकार की लड़ाई के लिए संघर्ष करने की प्रेरणा देता है. संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर हमारे समाज के लिए एक आदर्श हैं .

हमें आज भी संविधान के रास्ते पर चलने की जरूरत है.मँगराव में आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि देश की करोड़ों आबादी आज भी समाज के मुख्यधारा से वंचित है जो संवैधानिक तौर पर लड़ाई लड़ रही है. वैसे लोगों के लिए डॉ भीमराव अंबेडकर एक मसीहा हैं. जिस मसीहा ने इस समाज को बोलने और लड़ने के लिए हम हक और अधिकार दिया.
इन्हें सदियों तक इस देश एवं समाज में याद किया जाता रहेगा. विभिन्न गांव में युवाओं की टोली ने क्षेत्र के राजपुर, बन्नी, ककरिया, भरखरा,जमौली,कटरिया सहित अन्य जगहों पर सैकड़ों की तादाद में जय भीम के नारों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गयी.इस मौके पर बंशनारायन राम,विद्यासागर राम ,बालेश्वर राम के अलावा अन्य लोग मौजूद थे.मँगराव में निकाली गयी शोभा यात्रा में मुंशी प्रसाद भारती, शिक्षक चंद्रशेखर राम,पूर्व मुखिया मकरध्वज सिंह विद्रोही,पूर्व पैक्स अध्यक्ष डॉ लक्ष्मण सिंह,अरबिंद राम,शिवशंकर राम,सत्येंद्र राम के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.