बाबा साहब के सपने को पूरा करने के लिए राज सता पाना जरूरी : ओपी राजभर
विधानसभा चुनाव के लिए दिखायी एकजुटता






नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय खेल मैदान परिसर में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के तत्वावधान में वंचित,शोषित जागरण रैली का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अजय राजभर एवं संचालन प्रदेश संगठन मंत्री संजय कुशवाहा ने किया.कार्यक्रम के आरंभ में महाराजा सुहेलदेव एवं बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया.मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के मंच पर पहुंचते ही कार्यकर्ताओ ने जयघोष कर इनका भव्य स्वागत किया.

ओमप्रकाश राजभर ने सभा को संबोधित कर कहा कि बाबा साहब की जयंती दुनिया भर में मनाई जा रही है.जिसकी पहचान दिलाने में मान्यवर कांशीराम की महत्वपूर्ण भूमिका रही है.जिस संविधान ने हमें आगे बढ़ाने में योगदान दिया है.उसमें बाबा साहब का अहम योगदान रहा है.बाबा साहब ने कहा कि राज सता पर कब्जा करो,जिनके बातों को आज समझने की जरूरत है.आज हमारी हिस्सेदारी होनी चाहिए.उत्तर प्रदेश की तरह बिहार में भी पेंशन एक हजार होना चाहिए.योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अभी जागरूकता की जरूरत है.तभी आपके अधिकार को मिल सकता है.

इस बार के बिहार चुनाव में पार्टी ने संकल्प लिया है कि विधान सभा में दस विधायक होंगे.उप चुनाव में भी नीतीश एवं मोदी जी को ताकत का अहसास हुआ था.अपील किया कि इस बार चुनाव में आपकी ताकत मजबूत रहेगी.यह सीट आपकी ताकत का अहसास कराया है.
आपको हिस्सेदारी जरूर मिलेगी.बिहार एवं दिल्ली में भी हम रहेंगे.बाबा साहब के संघर्षों ने इसके लिए प्रेरित किया है.लोकतांत्रिक व्यवस्था में मतदान के लिए संकल्प दिलाते हुए कहा कि इस बार के चुनाव में मुर्गा खिलाने वालों को मुर्गा बनायेंगे.महिला मंच प्रदेश अध्यक्ष अंजली राजभर ने कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है.फिर भी कुछ क्षेत्र में महिलाएं पिछड़ी हुई है.बाबा साहब ने जो अधिकार दिया है.
उसके लिए शिक्षित होना जरूरी है.प्रदेश अध्यक्ष उदयनारायण राजभर ने कहा कि शिक्षा के बल पर ही किसी मुकाम को हासिल किया जा सकता है.महाराजा सुहेलदेव के सपने को पूरा करने लिए बच्चों को पढ़ाये. आने वाला दिन आपका होगा.आपकी ताकत ही आपको कुर्सी तक पहुंचा सकता है.पार्टी को मजबूत बनाने में आपके सहयोग की जरूरत है.आने वाले विधानसभा चुनाव में आपकी ताकत दिखेगी.राजपुर विधानसभा से भी आपके साथी मजबूती के साथ रहेंगे.
उतर प्रदेश एमएलसी बिचछे लाल राजभर ने कहा कि गांव-गांव तक पहुंचकर पार्टी को मजबूत बनाये.आने वाले दिन में बिहार भी आपकी हिस्सेदारी होगी.वंचित,शोषितों की लड़ाई लड़ने वाले ओपी राजभर आपके साथ रहेंगे.यह विधानसभा सीट आपके लिए होना चाहिए.राष्ट्रीय संगठन मंत्री शालिक यादव ने कहा कि इस क्षेत्र की जनता ने एहसास करा दिया कि अगले चुनाव में राजपुर से कोई विधायक जरूर होगा. इस मौके पर गुड्डू राजवंशी, धनंजय राजवंशी, राजू राजवंशी, राजेंद्र शर्मा, हरेराम राजवंशी, सुरेंद्र राजवंशी, दीनानाथ राजभर, हरेंद्र राजभर, शशिकांत राजभर, सुनैना राजभर, सतीश राजभर ,जितेंद्र राजभर ,भुनेश्वर राजभर, संतोष चौबे ,सुरेंद्र राजभर के अलावा अन्य लोगों ने भी सभा को संबोधित किया.