Slide
जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से अच्छा है कि तुम स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो : गौतम बुद्ध
Slide
एक अच्छी किताब सौ अच्छे दोस्तों के बराबर होती है,लेकिन एक अच्छा दोस्त पूरे पुस्तकालय के बराबर होता है ।
Slide
अपनी मंजिल का रास्ता स्वयं बनाये
Slide

सबसे महान जीत प्यार की है, यह हमेशा के लिए दिलों को जीतता है ।

Slide
क्रांति की धार विचारों के शान पर तेज होती है । भगत सिंह
previous arrow
next arrow
politics

आशीर्वाद यात्रा कर भाजपा प्रत्याशी ने अपने पक्ष में मतदान करने का किया अपील विपक्षी एकता को बताया भ्रष्टाचारी दल

नेशनल आवाज़ /बक्सर :- लोकसभा चुनाव की तिथि नजदीक होते ही प्रत्याशियों के बीच बेचैनी बढ़नी शुरू हो गई है. बढ़ते तापमान के साथ सियासी पारा भी बढ़ना शुरू हो गया है. हालांकि बक्सर लोकसभा के लिए अभी नामांकन करने में लगभग दो सप्ताह का समय है. इससे पहले ही प्रत्याशियों ने अपने पक्ष में मतदान करने का अभियान शुरू कर दिया है.मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी एवं राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के समर्थित बक्सर लोकसभा प्रत्याशी मिथिलेश कुमार तिवारी का प्रत्याशी आपके द्धार कार्यक्रम के अंतर्गत दिनारा विधानसभा के सुर्यपुरा मंडल में करमा,रत्न पट्टी,गोशलपट्टी, नारायणपुर,शिवोबहार,कल्याणी,सुर्यपुरा,खरोज, एवं छोटकी अगरेड गांव एवं पंचायतों में जनसंपर्क सह आशीर्वाद यात्रा का कार्यक्रम निर्धारित समय से किया गया.

जिसमें राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन एवं भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय नेता, कार्यकर्ता एवं मतदाताओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया.बक्सर लोकसभा में जन जन से आशीर्वाद लेने के उद्देश्य से पहुंचे प्रत्याशी मिथलेश कुमार तिवारी का अभिवादन स्थानीय गांव के लोगों द्वारा फुल माला से किया गया.जगह जगह पर गांव के लोगों द्वारा आयोजित चौपाल कार्यक्रम में शिरकत करते हुए श्री तिवारी ने 2024 की लोकसभा चुनाव की महता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज हिन्दुस्तान ही नही बल्कि दुनिया को भी मोदी की जरूरत आन पड़ी है.आज मोदी जी विश्व में ग्लोबल लीडरशिप की भूमिका में स्थापित हो चुके हैं.

हम सौभाग्यशाली हैं कि हमें मोदी जी जैसा नेतृत्व मिला है जो आज सारे विश्व का मार्गदर्शन कर रहे हैं.यह चुनाव बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न कर दिया है. जिसमें सारे भ्रष्टाचारी दल जो एक दुसरे के घोर विरोधी थे.लेकिन मोदी के डर से अपने आप को बचाने के लिए, भ्रष्टाचार से अर्जित संपत्ति को बचाने के लिए,जेल जाने से बचने के लिए सब के सब एक पेड़ पर चढ़ गये है.श्री तिवारी ने सम्बोधन में आगे कहा कि आप हमें आशीर्वाद देने का कार्य करें और मैं मोदी का हनुमान आपको विश्वास दिलाता हूं कि बक्सर की ऐतिहासिक, धार्मिक और पौराणिक धरती का इतना विकास करुंगा कि आपको भी अपने आप पर गर्व महसूस होगा.आप कहेंगे कि हमनें मिथलेश को सांसद बना कर कोई गलत नही किया है.मैं बनारस की तरह बक्सर को भी विकसित करनें का काम करुंगा.

तत्पश्चात दिनारा विधानसभा में सूर्यपुरा मंडल के करमा में आयोजित वीर कुंवर सिंह के विजयोत्सव दिवस पर कार्यक्रम में शामिल होकर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर नमन किया और कहा कि इसी धरती के वीर बांकुड़ा ने देश के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया.ऐसे वीर सपूत को मिथलेश का बार बार नमन है.सांसद आपके द्धार कार्यक्रम में मुख्य रूप से दिनेश सिंह,लाला सिंह जदयू, कृष्ण कुमार सिंह उर्फ मिठाई सिंह, प्रदीप कुशवाहा मंडल अध्यक्ष सूर्यपुरा, जयप्रकाश राय, धनंजय राय,दुर्गाचरण मिश्र तथा एनडीए के स्थानीय नेता, कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button