ददन यादव के नामांकन में समर्थकों का हुजूम बक्सर के लिए रवाना






नेशनल आवाज़ / बक्सर :- लोकसभा प्रत्याशी के निर्दलीय उम्मीदवार ददन यादव के नामांकन में राजपुर से कार्यकर्ताओं का जत्था बक्सर के लिए रवाना हुआ. युवा नेता मनोज यादव के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ताओं का जत्था राजपुर क्षेत्र के संगराव बाजार से ददन यादव जिंदाबाद के नारे लगाते हुए नामांकन सभा में भाग लेने के लिए लिए रवाना हुए. मनोज यादव ने कहा कि इस बार लोकसभा से निर्दलीय उम्मीदवार ददन यादव अपने पूरे दमखम के साथ मैदानी जंग में है.
इनके टक्कर में कोई नहीं है. इन्हें हर विधानसभा क्षेत्र से जनता का प्यार एवं दुलार मिल रहा है. प्रतिदिन गांव में पहुंचकर लोगों से रूबरू हो रहे हैं .सबका आशीर्वाद मिल रहा है. इस बार भ्रष्टाचार एवं परिवारवाद को दरकिनार करते हुए लोकप्रिय नेता मैदान में है. सबके समर्थन एवं एक-एक वोट से उनके हाथ को मजबूत बनाना है. इनके साथ रवि गुप्ता, मनोज राजभर, सीताराम राजभर ,वकील यादव ,लक्ष्मण राम, बिगन राजभर, सुदामा सिंह के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.

