डीएम एसपी ने उड़ाया पतंग बच्चों में दिखा उत्साह खेल कूद रहा आकर्षण का केंद्र








नेशनल आवाज़/बक्सर :- कला संस्कृति युवा विभाग एवं जिला प्रशासन बक्सर के संयुक्त तत्वाधान में सिपाही घाट पर मकर संक्रांति महोत्सव का आयोजन किया गया.इसका उद्घाटन डीएम अंशुल अग्रवाल ने फीता काटकर किया.

साथ ही पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य, जिला परिषद अध्यक्ष सरोज देवी, अध्यक्ष नगर परिषद कमरून निशा, जिला परिषद सदस्य,जनप्रतिनिधिगण, सिविल सोसाइटी के सदस्य ने संयुक्त रूप से बैलून गुच्छ छोड़कर कार्यक्रम का आगाज किया. डीम एसपी एवं अन्य लोगों ने पतंग उड़ाकर इस कार्यक्रम को और रंगीन बना दिया.पतंगबाजी करने के लिए बच्चों में काफी उत्साह देखा गया.

डीएम ने कहा कि पौष मास में जिस दिन सूर्य का मकर राशि में प्रवेश होता है उस दिन मकर संक्रांति मनाया जाता है.इसे हम खिचड़ी के रूप में भी जानते है. यह शुभता और समृद्धि का संकेत देता है.मकर संक्रांति के दिन चूड़ा- दही, तिल और गुड़ से बने व्यंजन जैसे तिलकुट, तिलवा,तथा रात को खिचड़ी विशेष रूप से खाया जाता है.लोग गंगा या अन्य पवित्र नदियों में स्नान कर पूजा-अर्चना करते हैं और अपने परिवार, मित्रों और जरूरतमंदों के साथ यह खुशी बांटते हैं.

यह पर्व सूर्य देवता को ही समर्पित है.इसके साथ-साथ सामाजिक मेल-जोल का प्रतीक है. यह पर्व सिर्फ धार्मिक दृष्टिकोण से ही नहीं, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक दृष्टि से भी बहुत महत्वपूर्ण है. यह पर्व किसानों के लिए नई फसल के आगमन का प्रतीक है, जिससे हमारे जीवन में समृद्धि और खुशहाली आती हैं.यह एक ऐसा समय है जब हम अपनी संस्कृति और धरोहर के प्रति गर्व महसूस करते हैं.मकर संक्रांति महोत्सव को सफल बनाने हेतु जिलेवासियों के सहयोग की सराहना की एवं बताया कि आगामी वर्षों में मकर संक्रांति महोत्सव पूरे देश में अपना एक नाम स्थापित करेगा.
खेल कूद रहा आकर्षण का केंद्र
मकर संक्रांति महोत्सव में खेल कूद युवाओं के लिए काफी आकर्षण का केंद्र रहा.ठंड के मौसम में भी खेल के लिए काफी देर तक खेल मैदान में डटे रहे. जिसमें बॉक्सिंग, सैक रेस, चम्मच दौड़, वॉलीबॉल, जूडो, खो खो, म्यूजिकल चेयर, पतंगबाजी, नशा मुक्ति पर नुक्कड़ नाटक, दहेज प्रथा एवं बाल विवाह को रोकने हेतु सेल्फी स्टैंड आदि का आयोजन किया गया.विशेष रूप से वैसे युवा जो रील मेकिंग और फोटोग्राफी में दिलचस्पी लेते है उनके लिए भी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.कार्यक्रम में जिला प्रशासन, सिविल सोसाइटी एवं जनप्रतिनिधि के बीच रस्साकशी फ्रेंडली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें जिला प्रशासन की टीम ने जीत प्राप्त की.