Slide
जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से अच्छा है कि तुम स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो : गौतम बुद्ध
Slide
एक अच्छी किताब सौ अच्छे दोस्तों के बराबर होती है,लेकिन एक अच्छा दोस्त पूरे पुस्तकालय के बराबर होता है ।
Slide
अपनी मंजिल का रास्ता स्वयं बनाये
Slide

सबसे महान जीत प्यार की है, यह हमेशा के लिए दिलों को जीतता है ।

Slide
क्रांति की धार विचारों के शान पर तेज होती है । भगत सिंह
previous arrow
next arrow
others

चौसा में पेयजल संकट गहराया जलमीनार से पेयजलापूर्ति ठप्प पीएचईडी ने बोरिंग को सात दिनों में भी नहीं किया दूर

नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के नगर पंचायत चौसा स्थित नरबतपुर शेरशाह गढ़ के पास बने जलमीनार की मोटर में तकनिकी खराबी के चलते पिछले सात दिनों से पेयजलापूर्ति बंद हो जाने से हजारों की आबादी के समक्ष पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है. ग्रामीणों ने बताया कि चौसा जलमीनार की बोरिंग के मोटर में तकनिकी फाल्ट आ जाने के चलते बोरिंग विगत सात दिनों से बंद है. जिसकी जानकारी विभागीय पदाधिकारियों के यहाँ भी दी गई परंतु आज तक उसे ठीक नहीं किया गया.

नरबतपुर व चौसा के लोगों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है.बता दें कि 75 हजार गैलन क्षमता का शेरशाह गढ़ पर बने जलमीनार के पानी की सप्लाई नरबतपुर के साथ बारा मोड़, चांदी मोड़, दुर्गा मंदिर, बाजार, कृष्णापुरी, बहादुरपुर गांव तक की जाती है. उक्त जगहों पर बसर करने वाले अधिकत्तर परिवारों के घरों में जलमीनार का पानी ही सप्लाई होता है. ऐसे में विभागीय उदासीनता व लापरवाही के चलते सात दिनों से खराब उक्त जलमीनार के मोटर की खराबी को आज तक ठीक नहीं किये जाने से हजारों लोगों के समक्ष पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है.पेयजल को लेकर इधर-उधर भटकने को मजबूर लोगों में अब पीएचईडी विभाग प्रति धीरे-धीरे आक्रोश पनपने लगा है.पीएचईडी के जेई आर. के. राम ने बताया कि जलमीनार के बोरिंग का मोटर खराब हो गया है. दुसरा मोटर बदलने की कार्रवाई की जा रही है. एक-दो दिनों में नया मोटर बदल दिया जायेगा.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button