खड़ी ट्रक से टकराया डंपर चालक की हुई मौत
नेशनल आवाज़/बक्सर : – जिले के एनएच 922 पर भोजपुर सब्जी मंडी के पास खड़ी ट्रक में बालू लदे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया.जिस घटना में चालक सुभाष यादव की मौत हो गई. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार एनएच पर इन दिनों गाड़ियों की रफ्तार काफी तेज हो गई है. चालक अपना ख्याल को बैठते हैं कि इस पर अन्य गाड़ियां भी आ रही है. जिससे कभी भी हादसा हो सकता है.जिसको लेकर विभिन्न जगहों पर सजग रहने के लिए सतर्क भी किया गया है. बावजूद सब्जी मंडी के पास पहले से खड़ी एक ट्रक में बालू लदे डंपर ने इसमें जोरदार टक्कर मार दिया. टक्कर इतना काफी जोरदार था की गाड़ी के परखच्चे उड़ गया. रोड पर अफरा तफरी मच गया.
चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास मौजूद सैकड़ो की संख्या में लोग पहुंच गए. गाड़ी क्षतिग्रस्त होने से चालक का पैर बुरी तरह से जख्मी होकर उसमें फंस गया.घण्टों मशक्कत के बाद किसी तरह चालक को बाहर निकाला गया. जिसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इसकी दर्दनाक मौत हो गई. मृतक चालक की पहचान आजमगढ़ निवासी सुभाष यादव के तौर पर की गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इसकी सूचना इसके घरवालों को दी गई.