गांव के बधार में महिला के साथ हुआ सामूहिक दुष्कर्म प्राथमिकी दर्ज








नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक विवाहित महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म जैसी घटना को अंजाम दिया गया है.जिस मामले में पीड़ित महिला ने एसपी मनीष कुमार एवं राजपुर थाना को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.पीड़ित महिला द्वारा दिए गए आवेदन में यह जानकारी दी गई है कि गांव के ही घर के पड़ोस का रहने वाला युवक जो रिश्ते में देवर है.इसने धोखे से गांव से बाहर बुलाकर अपने अन्य दोस्तों के साथ सामूहिक दुष्कर्म जैसी घटना को अंजाम दिया है.
उसने बताया है कि वह अक्सर इसके हर काम में हाथ बटाता था.महिला का पति परिवार की आर्थिक हालात को सुधारने के लिए गांव से बहुत दूर किसी शहर में रहकर निजी कंपनी में काम करता है.इसलिए वह अक्सर इसकी मदद करता है.जिस पर इसने भरोसा कर लिया. जिस भरोसे का फायदा उठाकर उसने अपने काम के लिए इससे कई बार उधार में रुपए भी मांगे. जिसमें इस महिला ने उसे काम के लिए कई किस्तों में रुपए भी दे दिए. जिस रुपए की यह महिला बार-बार मांग कर रही थी.दो सप्ताह पूर्व रिश्ते का देवर ने इसके मोबाइल पर फोन कर मिलने के लिए बुलाया .महिला अपने रुपए लेने की नीयत से उससे मिलने के लिए गयी.
तब तक वहां मौजूद युवकों ने इसे कुछ नशीला पदार्थ खिलाकर इसके साथ दुष्कर्म जैसी घटना को अंजाम दिया.आरोपियों ने इस घटना का एक वीडियो भी बनाकर स्वयं वायरल कर दिया है.घटना की जानकारी के बाद गांव के ग्रामीणों ने इसे इलाज के लिए किसी निजी क्लीनिक में भर्ती कराया. जिसने सारी घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी. सूचना के बाद काम से लौटे इसके पति ने पत्नी के साथ आवेदन देकर घटना की जांच कर दोषियों पर आवश्यक कार्रवाई के लिए राजपुर थाने में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि पीड़ित महिला के तरफ से प्राप्त आवेदन के बाद प्राथमिकी दर्ज कर इस मामले की गहन जांच पड़ताल की जा रही है. घटना में शामिल लोगों को शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा. इस घटना के बाद लोगों में कई तरह की चर्चा है. जांच के बाद ही शीघ्र ही इस मामले का खुलासा हो जाएगा.