जे.के. सीमेंट फैक्ट्री में मजदूर पर गिरा लोहे का पार्ट्स हुई मौत





नेशनल आवाज़/ बक्सर :- ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के कांट गांव में निर्माणाधीन जे.के. सीमेंट फैक्ट्री में काम के दौरान अचानक लोहे का एक हिस्सा गिरने से काम कर रहे मजदूर मंतोष यादव की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार निर्माणाधीन सीमेंट फैक्ट्री में लगातार काम चल रहा है. जिसमें कृष्णा ब्रह्म क्षेत्र के नुआंव गांव निवासी मंतोष यादव भी अपने मजदूर साथियों के साथ काम पर लगा हुआ था.
तभी गुरुवार के दिन अचानक लोहे का एक हिस्सा असंतुलित होकर उनके ऊपर गिर पड़ा. जिसमें वह दबकर गंभीर रूप से घायल हो गया. घटनास्थल पर अफरा तफरी मच गया. काम कर रहे अन्य मजदूर घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े तब तक उनकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही परिजन व स्थानीय लोगों ने मुआवजा एवं सुरक्षा की मांग को लेकर विरोध जताते हुए कंपनी प्रबंधन के खिलाफ हंगामा खड़ा कर दिया.
उनका आरोप था की सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए थे. जिनके समर्थन में भारी संख्या में स्थानीय ग्रामीण में पहुंच गए. घटनास्थल पर पहुंचे ब्रह्मपुर थाना की पुलिस ने समझा बुझाकर मामले को शांत किया.शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया. कंपनी परिसर में मजदूरों में तनाव को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती कर दी गई. एसडीओ फ्रेंडली रिपोर्टिंग के मुताबिक फिलहाल पुलिस कंपनी प्रबंधन से पूछताछ कर रही है.घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है.