स्वच्छता सर्वेक्षण एवं जल संरक्षण के ब्रांड एम्बेसडर बने जलपुत्र अजय
नेशनल आवाज़ /बक्सर :- “जल ही जीवन है” बगैर जल का जीवन नहीं है.इसे चरितार्थ कर रहें जलपुत्र के नाम से विख्यात अजय को डुमरांव नगर परिषद ने सरकार के महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन हरियाली के अंतर्गत जल संरक्षण एवं स्वच्छता सर्वेंक्षण 2025 के लिए डुमरांव नगर का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है. जिसका मनोनय पत्र नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार ने देते हुए इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया है.
कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार ने कहा की अजय राय का जल संरक्षण और स्वच्छता के प्रति प्रयास निश्चित रूप से सराहनीय है.इससे लोगों को प्रेरणा लेकर इसके दिशा में व्यक्तिगत एवं समाजिक स्तर पर पहल करना चाहिए. अजय के ब्रांड एम्बेसडर बनने की सुचना मिलते ही नगर के लोगों में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी है.ब्रांड एम्बेस्डर अजय ने कहा की छात्र जीवन में रहते हुए इस तरह का काम करना इतना आसान नही था. इस दौरान कई चुनातियों और समस्याओं का सामना करना पड़ा लेकिन मैंने हार न मान अपने लक्ष्म पर डटा रहा. अपने सीमित संसाधनों में निरंतर बेहतर करने के लिए प्रयासरत रहा फल स्वरूप मुझे यह उपलब्धी हासिल हुई है.