अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा ने सम्मान समारोह का किया आयोजन,समाज के विकास के लिए लिया संकल्प








नेशनल आवाज़/बक्सर : – अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के तत्वावधान में रविवार को आकांक्षा पैलेस में महासभा के अध्यक्ष विनोद कुमार कुशवाहा की अध्यक्षता में जिले के कुशवाहा समाज के नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्षों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.इस मौके पर कार्यकारिणी सदस्यों व संरक्षक मंडल की बैठक भी की गयी.

कार्यक्रम में महासभा के अध्यक्ष विनोद कुशवाहा ने अध्यक्षों को सम्मानित करते हुए कहा कि हम सभी कुशवाहा समाज के एक-एक व्यक्ति के सम्मान में हमेशा खड़ा रहेगें और हम सभी के सहयोग से कुशवाहा समाज को बक्सर जिले में और बेहतर बनाएंगे और आगे प्रगति करते रहेंगे.वही सम्मानित पैक्स अध्यक्षों ने कहा कि कुशवाहा समाज को बढ़ाने में हम सही लोग तन-मन, धन से सहयोग करेंगे और हम सभी पैक्स अध्यक्ष आगे हो समाज को आगे बढ़ाएंगे.मंच संचालन कर रहे शिवप्रसाद कुशवाहा ने समाज के लोगों शपथ दिलाया कि अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा समाज को आगे किसी भी परिस्थिति में बढ़ाते रहेेंगे.
इससे पहले भंते आनंद द्वारा अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के जिला अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह मौर्य के तहत नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्षों को चादर चिवर रंग का गमछा और सभी कार्यकारिणी सदस्यों को सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में अध्यक्ष ने सभी सम्मानित आगंतुकों को नमन करते हुए समाज को हार्दिक शुभकामनाएं दी. सम्मानित पैक्स सदस्यों में सोनू कुमार सिंह, सचिन मौर्य, श्रीकांत सिंह कुशवाहा, धनंजय कुशवाहा, राजेश कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह, धर्मेंद्र कुमार सिंह, पुलु कुशवाहा व धर्मेंद्र सिंह शामिल रहे.
इस मौके पर डा. सुरेंद्र कुमार सिंह, पूर्व मुखिया गुरदयाल सिंह, अजय कुमार सिंह, बबन सिंह, संतोष कुमार सिंह, डा.ओम प्रकाश सिंह, राकेश कुमार महतो, गणेश प्रसाद मंडल, रामाशीष सिंह कुशवाहा, मकरध्वज सिंह विद्रोही सहित महासभा के सदस्य शामिल थे.