भारत के गौरव थे महाराणा प्रताप : मिथिलेश तिवारी








नेशनल आवाज़/बक्सर :- महाराजा फाउंडेशन के बैनर तले भारतीय जनता पार्टी के संसदीय चुनाव कार्यालय, बाईपास रोड बक्सर में भारत के गौरव महाराणा प्रताप की जयंती मनाई गई.जिसकी अध्यक्षता विंध्याचल सिंह उर्फ राजेन्द्र सिंह पूर्व मुखिया तथा धन्यवाद ज्ञापन गोविन्द जयसवाल ने किया. उक्त जयंती समारोह में भारतीय जनता पार्टी के बक्सर लोकसभा प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी, कार्यकर्ता एवं सभी पदाधिकारी उपस्थित होकर उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि कर श्रद्धा सुमन अर्पित की. जयंती समारोह में बोलते हुए श्री तिवारी ने कहा कि भारत के गौरव महाराणा प्रताप का जन्म 09 मई 1540 को राजस्थान के चितौड़गढ़ (मेवाड़)में हुआ था.
राजपूताना राज्यों में मेवाड़ का अपना एक विशिष्ट स्थान है. जिसमें इतिहास के गौरव वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप ने जन्म लिया था.महाराणा प्रताप देश और देशवासियों के लिए हक की लड़ाई लड़ी.महाराणा प्रताप के काल में दिल्ली में मुगल सम्राट अकबर का शासन था जो भारत के सभी राजा महाराजाओं को अपने अधीन कर मुगल सम्राट की स्थापना पूरे हिंदुस्तान में करना चाहता था लेकिन भारत का गौरव 30 वर्षों के लगातार प्रयास के बावजूद महाराणा प्रताप ने अकबर की अधीनता स्वीकार नहीं की जिसकी आस लिए अकबर दुनिया से चला गया. भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय कुमार सिंह उर्फ भोला सिंह ने कहा कि भारतीय इतिहास में वीर योद्धा महाराणा प्रताप की भूमिका जन्मों जन्मों तक स्मरणीय है. मौके पर महराणा फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप सिंह उर्फ छोटे सिंह, रामकुमार सिंह पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा,दिपक पाण्डेय, दिनेश सिंह, लाला सिंह, मिठाई सिंह,सोनु सिंह, पूर्व जिला पार्षद, नितिश मिश्रा, बिहार प्रदेश मीडिया पैनलिस्ट रानी चौबे,प्रतिभा सिंह, दुर्गावती चतुर्वेदी, संध्या पांडेय, उमाशंकर राय जिला मीडिया प्रभारी सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.