एक दिवसीय दुग्ध उत्पादकता प्रतियोगिता एवं नस्ल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन अच्छे नस्ल के दूध देने वाले पशु पालक किसान को किया गया सम्मानित






नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के चकरहंसी पंचायत के स्कूल खेल मैदान में पशुपालन एवं पशु कल्याण जागरूकता विषय अंतर्गत एक दिवसीय दुग्ध उत्पादकता प्रतियोगिता एवं नस्ल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. विभिन्न योजना से संबंधित कार्यशाला का भी आयोजन किया गया.जिसकी अध्यक्षता जिला पशुपालन पदाधिकारी ने किया. पशु शल्य चिकित्सक और अवर प्रमंडल पशुपालन पदाधिकारी के दिशा निर्देश के अनुरूप कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में अतिथि के रूप में जिला मत्स्य पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई कार्य प्रमंडल,कृषि विज्ञान केंद्र के मुख्य वैज्ञानिक सह प्रमुख एवं विषय वस्तु विशेषज्ञ मौजूद रहे.

कार्यशाला का संचालन चौसा के भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी ने किया.पशु चिकित्सा पदाधिकारी ने विभिन्न विषयों पर पशु के रख रखाव, पशु पोषण, पशुओं का टीकाकरण, विभिन्न सरकारी योजनाओ की जानकारी पशुपालक एवं कृषकों के साथ साझा की गई. प्रतियोगिता में गौ जाति के नस्ल एवं दूध उत्पादन में चक्रंहसी निवासी गोलू कुमार सिंह की गाय को प्रथम, रवि प्रकाश कुमार की गाय को द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार दीपक यादव की गाय को प्राप्त हुआ.
राजपुर की भैंस रही प्रथम
भैंस की नस्ल में राजपुर के किसान परमेश्वर सिंह ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया. रामेश्वर सिंह को द्वितीय पुरस्कार एवं अजय यादव दुबौली के भैंस को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया. इस कार्यशाला में वीरेंद्र यादव के द्वारा एक भैंस लाया गया उसे प्रोत्साहन के रूप में विभिन्न प्रकार की दवा दी गई. स्टाल लगा कर नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श एवं नि:शुल्क पशु दवा वितरण किया गया.
कृषि विज्ञान केन्द्र के द्वारा उन्नत नस्ल के पशु चारा एवं शंकर नस्ल के मुर्गे मुर्गियों का प्रदर्शन किया गया. ब्रोक इंडिया एनजीओ के द्वारा स्लॉट में घोड़े एवं गधे से संबंधित जानकारी एवं उपयोगी सामग्री प्रदर्शित की गई.मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई के जिला समन्वयक के द्वार वाहनों एवं 1962 कि उपयोगिता बतायी गयी.इस मौके पर राजपुर के भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ओंकारनाथ भास्कर ने किसानों को जानकारी देते हुए दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया.

