Packs election : हेठुआ पैक्स अध्यक्ष सचिन दूसरी बार बनेंगे पैक्स अध्यक्ष, आठ पंचायतों की कार्यकारणी समिति होगी निर्विरोध








नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर प्रखंड के 19 पंचायत में से अब सिर्फ 17 पंचायत में ही आगामी 26 नवंबर को पैक्स के लिए चुनाव होगा. यह सबसे चौंकाने वाली बात है.सिकठी पंचायत के चुनाव पर चुनाव प्राधिकार ने अपरिहार्य कारणों से रोक लगा दिया है. वही हेठुआ पंचायत में पैक्स अध्यक्ष सचिन मौर्य के अलावा किसी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है.
ऐसे में यह पुनः दूसरी बार पुनः निर्विरोध पैक्स के अध्यक्ष बन सकते हैं. इनके साथ ही 11 सदस्यीय कार्यकारिणी समिति के सदस्यों ने भी ऐतिहासिक पहल को दोहराते हुए एक नया कार्य कर दिया है. यहां की पूरी टीम भी निर्विरोध हो गई है.सभी कागजातों की संविक्षा के बाद नामांकन दर्ज करने वाले सभी प्रत्याशियों का कागजात सही पाया गया है. ऐसे में चुनाव प्राधिकार के तरफ से अध्यक्ष पद सहित कार्यकारिणी के सभी सदस्यों को निर्विरोध प्रमाण पत्र मिलने की संभावना बढ़ गई है.
इसके अलावा बारुपुर,तियरा, देवढिया, राजपुर ,रसेन ,खरहना एवं धनसोई सहित सभी इन आठ पंचायत में कार्यकारणी समिति के सभी सदस्य निर्विरोध होंगे. इन पंचायतों में किसी भी पद के सदस्यों के खिलाफ किसी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है. सबसे बड़ी बात है कि इस बार होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर चुनाव प्राधिकार के तरफ से जारी निर्देश के आलोक में तैयारी की जा रही है.जिसमें इन सात पंचायतों में सिर्फ अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के लिए ही लोग मतदान करेंगे.इसके साथ ही सभी 17 पंचायतों में अध्यक्ष पद के लिए मतदान होगा .
प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सिद्धार्थ कुमार ने बताया कि चुनाव प्राधिकार के तरफ से जारी दिशा निर्देश के बाद नामांकन प्रक्रिया समाप्त होते ही सभी नामांकन पत्रों की गहन तरीके से संविक्षा की गई है. इसके बाद सभी फाइलों को सुरक्षित रख लिया गया है.जिन्हें मतगणना के बाद सभी निर्विरोध चयनित किए जाने वाले उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा.