धूमधाम से मनाया गया संत रविदास जयंती तियरा गांव में निकाली गयी संत रविदास की शोभा यात्रा






नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर प्रखंड के तियरा महादलित बस्ती में रविदास मंदिर परिसर में संत रविदास की भव्य पूजा अर्चना की गई. इसके बाद गांव के ग्रामीणों के उपस्थिति में अरबिंद राम की अध्यक्षता में मंदिर परिसर से तियरा बाजार होते हुए बघेलवा गांव तक शोभा यात्रा निकाल कर गगनभेदी नारे लगाए गये.

इस मौके पर गांव के ग्रामीण पप्पू राम ,सुखलाल राम,छोटन राय,चनारधन प्रसाद,सत्येंद्र राम,गुड्डू राम के अलावा सैकड़ो की तादाद में युवा एवं बच्चे इस शोभायात्रा में शामिल थे.

जमौली में संत रविदास पूजा समिति के तत्वावधान में भव्य पूजा अर्चना कर इनके मार्गों पर चलने का संकल्प लिया गया. इस मौके पर समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार राम, राकेश कुमार राम, सुभाष राम ,महेंद्र राम, चंद्रजीत राम, हरेंद्र राम, प्रदीप राम, गोपाल राम ,अशोक राम, गुड्डू राम ,राजेंद्र राम के अलावा अन्य लोग इस पूजा में शामिल रहे.भरखरा गांव में उत्तम राम उर्फ अंतु के नेतृत्व में पूजा की गई.संगराव में संतोष कुमार राम की अध्यक्षता में संत शिरोमणि रविदास की जयंती मनायी गयी.इनके साथ सदस्य कुंदन कुमार,विशाल कुमार,राजकुमार,राहुल कुमार,विशाल कुमार भी मौजूद रहे.मंगराव गांव में संत शिरोमणि रविदास की जयंती के अवसर पर इनके प्रतिमा पर दीप जलाकर पुष्प अर्पित कर नारे लगाए गये.

इसके बाद विचार गोष्ठी की गयी.वक्ताओं ने कहा कि संत रविदास बहुत बड़े संत थे.जिन्होंने समाज में फैली हुई बुराइयों के खिलाफ विरोध जताया और समाज के निचले तबकों को शिक्षा के प्रति प्रेरित किया. आज भी हम सभी को शिक्षा ग्रहण कर संत रविदास के रास्ते पर चलने की जरूरत है.इसके अलावा क्षेत्र के हंकारपुर, नागपुर,देवढिया,राजपुर, सहित अन्य गांव में बड़ी धूमधाम के साथ इनकी जयंती मनाई गयी.

