सुभासपा ने बिहार प्रदेश के सभी इकाई को किया भंग राजनीतिक हलचल हुई तेज






नेशनल आवाज़ :- सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव डॉक्टर अरविंद राजभर ने पत्र जारी कर बिहार प्रदेश कार्यकारिणी सहित मंडल, जिला, विधानसभा एवं प्रखंड की सभी इकाई के समस्त मोर्चो को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है. पत्र जारी होते ही पार्टी के कार्यकर्ताओं में भी चर्चा का विषय बन गया है. वहीं राजनीतिक हलचल भी तेज हो गई है. विदित हो की इस बार लोकसभा चुनाव के दौरान एनडीए गठबंधन का हिस्सा रही यह पार्टी उत्तर प्रदेश में एक सीट पर चुनाव लड़ी थी.
जहां पार्टी को हार का सामना करना पड़ा. पार्टी कार्यकर्ताओं को उम्मीद थी कि बिहार में भी इसकी बहार होगी.लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. पार्टी प्रमुख के निर्णय के बाद कार्यकर्ताओं ने दमखम के साथ एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी को जिताने में अपनी ताकत को झोंक दिया. बिहार में पार्टी को एक भी सीट पर चुनाव लड़ने के लिए नहीं मिला. फिर भी पार्टी एनडीए के साथ है.एक बार फिर इस नई उम्मीद के लिए पार्टी नए तरीके से इसका विस्तार कर सकती है.पूर्व बिहार प्रदेश अध्यक्ष उदय नारायण राजभर ने कहा कि इस बार 2025 में बिहार विधान सभा चुनाव के लिए भारतीय समाज पार्टी एनडीए के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी.इसी को लेकर नई कमिटी का गठन करने का काम तेजी के साथ किया जा रहा है.

