अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के अध्यक्ष बने विनोद कुशवाहा 29 सदस्यीय कार्यकारणी समिति का हुआ गठन
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के एसएस पैलेस में अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा का जिला सम्मेलन किया गया. इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि कुशवाहा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकर मेहता, प्रदेश अध्यक्ष नरेश कुमार, राज्यस्तरीय पदाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद, शिवरतन कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर की गयी.सम्मेलन को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा की कुशवाहा समाज की एकता से राज्य व राष्ट्र का बहेतर दशा व दिशा दिया जा सकता है.
यह समाज अपनी भलाई के साथ-साथ समाज के हासिये के लोगों की भलाई व मदद के लिए तैयार रहता है. वही प्रदेश अध्यक्ष ने कहा बक्सर जिले की नई कार्यकारिणी बक्सर को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी. बक्सर में कुशवाहा समाज के पास असीम ऊर्जा है. इस मौके पर जिले के नई कार्यकारिणी का गठन किया गया.
जिसमे 29 नई कार्यकारणी व तीन नए पदाधिकारी व 13 संरक्षक का चयन किया गया.जिसमें कुशवाहा समाज के जिलाध्यक्ष पद पर विनोद कुमार सिंह कुशवाहा, सचिव राम सुरेश सिंह व कोषाध्यक्ष धर्मराज सिंह को सर्वसम्मति से चयन किया गया. कार्यक्रम का सफल संचालन शिव प्रसाद सिंह कुशवाहा, डा सुरेंद्र कुमार सिंह, विपिन कुमार, ओमप्रकाश सिंह, सुरेंद्र प्रताप सिंह, जवान सिंह, मुसाफिर कुशवाहा, शंकर मौर्य, गजेन्द्र सिंह मौर्य, निर्मल कुमार, राजेन्द्र मौर्य. अजय सिंह, गुरुदयाल सिंह, गणेश प्रसाद मंडल, लालमोहर, मकरध्वज सिंह विद्रोही सहित जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये समाज के कार्यकर्ता शामिल थे.