गाड़ी की चपेट में आने से दो व्यक्ति की हुई मौत
एक मासूम हुआ घायल ,गाड़ी को पुलिस ने किया जब्त






नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एन एच 922 पर महाराजगंज के समीप तेज रफ्तार गाड़ी के धक्के से गांव के ही शिवनारायण पासवान एवं पप्पु पासवान की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी इनके साथ तीन वर्षीय मासूम बच्चा घायल हो गया..घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार यह दोनों बच्चे के साथ रोड को पार कर रहे थे.तभी अचानक एक क्रेटा गाड़ी ने इनमें जोरदार टक्कर मार दिया. टक्कर लगते ही रोड पर अफरा तफरी मच गया. सभी घायल होकर छटपटाने लगे. आसपास मौजूद ग्रामीण दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचकर तुरंत चालक को गाड़ी से बाहर निकाल मारपीट कर घायल कर दिया. तब तक दो व्यक्तियों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई.आक्रोशित ग्रामीणों ने रोड को जाम कर दिया. जिससे कुछ ही देर में दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी.
घटना के संबंध में थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया की घटना सुबह 8:30 बजे के लगभग जब क्रेटा गाड़ी दिल्ली से दरभंगा जा रही थी. इसी दौरान महाराजगंज के समीप सड़क पार कर रहे तीनों लोगों को टक्कर मार दी. जिसमें दो लोगों की मौत हो गयी.एक मासूम को भी चोट आयी है.घटना के बाद गाडी जब्त कर लिया गया है. चालक को भी ईलाज के बाद हिरासत में ले लिया गया है.मुआवजे को लेकर लोगों ने सड़क जाम कर दिया था.जिसे समझा बुझाकर लोगों को शांत कर दिया गया है. कागजी कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए शव को बक्सर भेज दिया गया है.

