गुंडा एक्ट में दोषी लोगों की हुई परेड
शारीरिक क्षमता की हुई जांच, समाज के साथ रहकर शांतिपूर्वक जीवन बिताने का दिया गया संदेश
नेशनल आवाज़ /बक्सर :- राजपुर थाना क्षेत्र के सभी गांव में में शांति व्यवस्था को कायम करने के लिए पुलिस कप्तान मनीष कुमार के निर्देश के आलोक में रविवार को राजपुर थाना परिसर में पहले से चिन्हित किए गए गुंडों की परेड कराई गयी. क्षेत्र के विभिन्न गांव में आम जनों के बीच दहशत फैलाने वाले, मारपीट करने वाले और अन्य किसी मामले में दोषी पाए जाने वाले लोगों को नोटिस भेजकर थाना बुलाया गया.
यहां पर मौजूद लोगों की शारीरिक स्थिति को देखते हुए उनसे हस्ताक्षर कराया गया. एसडीपीओ गोरख राम ने इन सभी को संदेश देते हुए कहा कि मामूली गलती की वजह से समाज में बिखराव पैदा हो जाता है. जिसकी वजह से कुछ बड़े अपराधी भी समाज में गलत कर बैठते हैं. इन सभी बातों से दूर हटकर शांतिपूर्वक जीवन जीने की जरूरत है.गांव एवं समाज में शांति बनाकर प्रशासन का सहयोग करें.
इस संबंध में जानकारी देते हुए राजपुर थाना अध्यक्ष राजेश मालाकार ने बताया कि पहले से गुंडा एक्ट में शामिल लोगों को नोटिस के बाद उसे थाना पर बुलाकर उसकी शारीरिक स्थिति की जांच की गयी.इन गुंडो के लिए छह प्रकार बनाए गए हैं .जिसमें हत्या,लूट, डकैती,शराब तस्कर,आर्म्स रखने वाला ,चोरी करने वाले लोगों को चिन्हित किया गया था. जिन्हें बुलाकर परेड कराया गया है जो व्यक्ति बिल्कुल सक्षम नहीं है और जिनकी उम्र अधिक हो गई है ऐसे लोगों को पुलिस कप्तान के निर्देश पर इस एक्ट से नाम हटाया जाएगा.
नए लोगों की भी सूची बनाकर उसे जिला में भेज दिया गया है. सूची आते ही उन सभी का भी परेड कराया जायेगा. कुछ ऐसे लोग भी हैं. जिन्हें नोटिस करने के बाद भी इस परेड में शामिल नहीं हुए. वैसे लोगों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस मौके पर अपर थानाध्यक्ष संजय पासवान के अलावा अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे.