छेरा नदी से महिला का मिला शव ,मामले की जांच में जुटी पुलिस








नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के सोनवर्षा ओपी थाना क्षेत्र के छेरा नदी में एक महिला का शव मिलने से ग्रामीणों में चर्चा का विषय बन गया है.इस महिला की पहचान स्थानीय डिहरा गांव निवासी सुकर यादव की 26 वर्षीय पुत्री पूजा कुमारी के रूप में हुई है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार यह महिला मंगलवार को सोनवर्षा बाजार में एक बैंक से पैसा निकालने के बाद घर वापस आई थी.
उसके बाद पुनः अपने घर से सोनवर्षा बाजार से बैग लाने के लिए निकली. देर शाम तक घर नहीं लौटी. इसके बाद घर वालों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दिया. लेकिन कहीं उसका पता नहीं चला. बुधवार की सुबह पुनः खोजबीन कर रहे थे. तभी डिहरा पुल पर उसका चप्पल नजर आया. चप्पल के आधार पर ग्रामीणों ने नदी में उत्तर उसकी तलाश करना शुरू किया. तभी नदी के किनारे एक महिला का शव लावारिस हालत में पड़ा मिला.
ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेज दिया. घर वालों ने बताया कि महिला के दो पुत्र हैं .जिनकी उम्र 5 साल और एक साल है. महिला की शादी जगदीशपुर के दावा पंचायत के भटौली गांव में हुई थी. घटना के बाद से घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. कुछ दिन पहले ही वह बीमार पिता की सेवा करने के लिए अपने मायके आई हुई थी. मंगलवार के दिन हादसे की शिकार हो गई.थाना अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह महिला की मौत नदी में डूबने से प्रतीत हो रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा.