politics
जदयू ने अतिपिछड़ा सम्मेलन कर दिखाई ताकत राज्य सरकार की उपलब्धियों पर की चर्चा
ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कर्पूरी ठाकुर के सपने को पूरा कर रही सरकार
नेशनल आवाज़ /बक्सर :- राजपुर प्रखंड के धनसोई कॉलेज खेल मैदान परिसर में शनिवार को विधानसभा स्तरीय अतिपिछड़ा सम्मेलन का आयोजन किया गया.जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष फुटूचन्द सिंह एवं संचालन जिला अध्यक्ष अशोक सिंह ने किया.कार्यक्रम के आरंभ में जननायक कर्पूरी ठाकुर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया.
ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर एक व्यक्ति नहीं एक विचार थे.यह आरक्षण के पक्षधर थे.उन्होंने अपने काल मे अतिपिछड़ों को आगे बढाने का काम किया.गरीबों,शोषितों एवं हाशिये पर रहने वाले लोगों के साथ रहते थे.हम न्याय के पक्ष में है. जननायक के विचारों को जन-जन तक पहुंचाना है.गरीबों के सपने को पूरा करना है.देश के उत्थान के लिए शिक्षा जरूरी है.कर्पूरी ठाकुर भी चाहते थे कि शिक्षा का प्रसार हो.यही काम हमारी सरकार एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर रहे है.सता में आते ही यह स्कूलों की व्यवस्था को सुधारने में लग गए.
आज हर गांव में स्कूलों का भवन ठीक है.बच्चों के शिक्षा में भी सुधार हुआ है.स्कूल के बच्चे भी जानते है कि नीतीश कुमार ने पोशाक और साईकिल का पैसा दिया है.जब तक राज्य में नीतीश की सरकार है कोई भी योजना बंद नहीं होगा.आज सभी मिडिल स्कूलों को हाई स्कूल कर दिया गया है.इशारो में ही कहा कि आपका पथ प्रदर्शक कौन है.ठगी करने वालों से भी सावधान रहना है.लालच में नहीं पड़ना है.ठगों से सावधान रहने की जरूरत है.बेटियों को ज्ञान के क्षेत्र में बढ़ने के लिए सरकार प्रोत्साहन राशि दे रही है.महात्मा गाँधी के सपनों को पूरा करने के लिए बिहार में शराबबंदी को लागू किया.
आने वाले चुनाव में सजग होकर वोट करने की जरूरत है.शराबबंदी से बिहार में दूध की मांग बढ़ गयी है.जिनके घरों में कलह था अब उनके घरों में मिठाई मिल रही है.44 प्रतिशत रेडीमेड कपड़ो की मांग बढ़ गयी है.
55 प्रतिशत सड़क दुर्घटना में कमी आई है.
देश में ग्रामीण आवास योजना चलायी जाती है.बेगूसराय एमपी पर चुटकी लेते हुए कहा यह ग्रामीण विकास मंत्री है.फिर भी तीन वितीय वर्ष 2018 से 2023-24 तक में गरीबों के घर के लिए कोई लक्ष्य नहीं दिया गया है.बिहार में अभी भी गरीबी है.लगता है इस बार इनका टिकट भी कट जाएगा.बिहार के गरीबों के लिए मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना से गरीबों का घर बनेगा.दिल्ली की सरकार जुमलेबाजो की सरकार है.
अब डेंटिंग पेंटिंग की सरकार नहीं चलेगी.मनरेगा योजना में भी कटौती कर दिया गया है.मजदूरों का 88 करोड़ रुपया अभी रोका गया है.इनका खजाना अंबानी एवं अडानी को जा रहा है. राज्य महादलित आयोग सह पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला ने सरकार की उपलब्धियो पर चर्चा करते हुए कहा कि कर्पूरी ठाकुर की सोच को नीतीश कुमार ने पूरा किया है.
पंचायती राज में पिछड़ा अति पिछड़ा को आरक्षण दिया. इस बार नगर परिषद चुनाव में भी आरक्षण देने का काम किया है. 2016 में शिक्षक नियुक्ति में भी महिलाओं को आरक्षण देकर उन्हें बराबरी का दर्जा देने का काम किया है. एक समय था जब महिलाओं को घर से निकलना मुश्किल था. आज सभी महिलाएं नौकरी कर रही है.बाबा साहब का भी सपना था कि शिक्षा से ही देश मजबूत हो सकता है.
इस क्षेत्र में भी इन्होंने काफी बदलाव लाया है. छात्रों के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड जैसी योजना लाकर इन्हें आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया है. नीतीश कुमार ने शराबबंदी लागू कर राज्य की सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति में बदलाव लाया है.जीविका दीदियों के उत्थान के लिए कई योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है. राज्य की ग्रामीण महिलाएं भी अब आगे बढ़ रही है.केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा की केंद्र सरकार हिंदू मुस्लिम कर देश में खाई पैदा कर रही है. ऐसी सरकार को अगले चुनाव में उखाड़ फेंकना है.
इस मौके पर पटना प्रमंडल प्रभारी राज किशोर प्रसाद, विधानसभा प्रभारी अनिल कुमार कुशवाहा, अजीत चौधरी एवं अन्य नेताओं ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अगले चुनाव में जुमलेबाजों की सरकार को नहीं लाना है. इस मौके पर सुगंध राम,परशुराम तत्वा, राजकुमार शर्मा, सीताराम सिंह, हरेंद्र सिंह, नथुनी खरवार, मोहन चौधरी, अशोक प्रजापति, डॉक्टर हिंगमनी, दुर्गावती देवी,चंदा श्रीवास्तव, वीणा देवी, शैलेश ठाकुर,दीनदयाल कुशवाहा के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.