नेशनल आवाज़
बक्सर :- जिले के सिकरिया नहर लाइन मार्ग पर वैना गांव के पास एक साथ तीन बाइक की टक्कर हो गयी. टक्कर में ट्रक चालक राकेश कुमार की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. दो अन्य बाइक पर सवार लोगों को बेहतर इलाज के लिए आरा भेज दिया गया है.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मणिया गांव निवासी राकेश कुमार सरैया पेट्रोल पंप पर अपनी ट्रक को खड़ा कर बाइक से गांव लौट रहा था. पनियारी गांव के पास चनवथ गांव निवासी विपिन कुमार की बाइक आमने सामने टकरा गई. तभी पीछे से आ रही विकास यादव की तीसरी बाइक भी अनियंत्रित होकर टकरा गई. टक्कर इतना जोरदार था कि सभी अलग-अलग गिरकर चीखने चिल्लाने लगे. रोड पर अफरा तफरी मच गया. आसपास मौजूद लोगों ने इन सभी को एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया. जहां राकेश कुमार को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. घटना में घायल विपिन कुमार और बाली निवासी विकास यादव बुरी तरह से जख्मी है. जिन्हें इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए आरा भेज दिया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक ट्रक चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था. जिसके चले जाने से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. पत्नी एवं बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस संबंध में नावानगर थाना अध्यक्ष राजीव रंजन कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेंज दिया गया है. तीनों दुर्घटनाग्रस्त बाइक को कब्जे में ले लिया गया है. दोनों जख्मी व्यक्तियों का इलाज आरा के निजी क्लीनिक में चल रहा है. इन दोनों की स्थिति नाजुक बनी हुई है.