तेज रफ्तार ट्रैक्टर के धक्के से बाइक सवार युवक एवं एक वर्षीय बच्ची की हुई मौत
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा बक्सर








नेशनल आवाज़
राजपुर :- थाना क्षेत्र के मकोरिया सौरी मुख्य मार्ग पर शनिवार की दोपहर भलुहा पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से राजपुर गांव का 21 वर्षीय युवक दीपक राम एवं एक वर्षीय बच्ची छोटी कुमारी की दर्दनाक मौत हो गयी. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक दीपक राम पिता श्यामू राम ग्राम राजपुर का है, जो अपने रिश्तेदार के यहां पलिया गांव में गया हुआ था. जहां से पुरैनी गांव के रहने वाली युवती इसके ही रिश्तेदार की युवती सुनीता कुमारी पिता श्याम बिहारी राम को अपने साथ बाइक पर लेकर राजपुर गांव आ रहा था. जैसे ही काली मंदिर के नजदीक भलुहा पेट्रोल पंप के पास यह पहुंचा तभी चौसा की तरफ से तेज गति में जा रहा एक ट्रैक्टर ने इसमें जोरदार टक्कर मार दिया. टक्कर लगते ही यह दोनों बाइक से गिरकर बुरी तरह से जख्मी हो गए. रोड पर अफरा-तफरी मच गया आस-पास मौजूद लोगों ने आनन-फानन में इसे सीएचसी केंद्र राजपुर पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने जांच के बाद युवक दीपक राम ,एक वर्षीय बच्ची छोटी कुमारी को मृत घोषित कर दिया.जख्मी युवती सुनीता कुमारी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बक्सर रेफर कर दिया गया है.घटना के बाद अस्पताल परिसर में सैकड़ों की तादाद में लोग पहुंच गए हैं.अस्पताल परिसर में लगभग डेढ़ घण्टे तक परिजन रोते बिलखते रहे.ग्रामीण महिला ने मासूम बच्ची की मौत देख काफी मर्माहत दिखी.गांव में भी मातमी सन्नाटा पसर गया है. सीएचसी केंद्र पर पहुंचे पूर्व मुखिया सत्येंद्र नारायण सिंह,सामाजिक कार्यकर्ता हरेंद्र सिंह ने प्रशासन से उचित मुआवजा राशि की मांग की है.घटना की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष युसूफ अंसारी ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेंज दिया है.