नेशनल आवाज़
बक्सर :- जिले के डुमराँव अनुमंडल अंतर्गत वासुदेवा ओपी थाना क्षेत्र के गांव की किशोरी के साथ गांव के रहने वाले एक दबंग युवक पिछले एक साल से एक किशोरी के साथ यौन शोषण करता रहा. जिससे किशोरी गर्भवती हो गई. इस बात की जानकारी होते ही इसकी माँ ने आरोपी के घर पहुंचकर शिकायत किया.
लेकिन आरोपी युवक मुखिया का भतीजा एवं दबंग है. इसलिए पीड़िता की मां को डरा धमका कर चुप रहने को विवश कर दिया गया. महीनों तक चुप रहने के बाद पीड़िता जब लगभग 8 महीने की गर्भवती हो गई तथा आसपास के लोगों को इसकी जानकारी मिली तो ग्रामीणो ने इसे थाने पहुंचा दिया.
शिकायत मिलते ही पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया है. किशोरी को भी हिरासत में लेकर धारा 164 के तहत बयान दर्ज करवाने की कवायद शुरू कर दी गई है. इस घटना के बाद गांव में चर्चाओं का बाजार गर्म है.
ग्रामीणों का मानना है कि इस तरह की घटना होना काफी निंदनीय है. पीड़ित परिवार काफी गरीब परिवार से है तथा आरोपी के घर उसकी मां काम धंधे करती थी. इसी बीच पिछले एक साल से आरोपी उसे झांसे में ले उसके साथ दुष्कर्म करते रहा. हालांकि किशोरी के गर्भवती होने के बाद भी आरोपी उसका गर्भपात कराने का प्रयास किया था. बच्चा अधिक दिन के हो जाने से डॉक्टरों ने मना कर दिया. बताया जा रहा है कि किशोरी की उम्र भी कम है. इस संबंध में डुमराँव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.