Politics
धनसोई कॉलेज में होगा अति पिछड़ा सम्मेलन
कर्पूरी चर्चा के बहाने चुनावी दमखम दिखायेंगे जदयू कार्यकर्ता
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर प्रखंड के धनसोई कॉलेज के खेल मैदान परिसर में शनिवार को जनता दल यूनाइटेड के तरफ से अति पिछड़ा सम्मेलन का आयोजन किया गया है. जिस सम्मेलन में आगामी होने वाले लोकसभा चुनाव की ताकत को दिखाने के लिए कर्पूरी चर्चा के बहाने जिले सहित आसपास के जिले के जदयू कार्यकर्ता इसमें भाग लेंगे. इस संबंध में जानकारी देते हुए जदयू प्रखंड अध्यक्ष फुटूचन्द सिंह ने बताया कि राज्य सरकार के तरफ से पिछड़े एवं अति पिछड़ो के उत्थान के लिए काम किया जा रहा है.
इसी कड़ी में इस सम्मेलन के माध्यम से लोगों को उनके अधिकारों के लिए जागरूक भी किया जाएगा. जिसमें राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ,प्रदेश प्रवक्ता अंजुम आरा ,प्रदेश महादलित आयोग के अध्यक्ष संतोष कुमार निराला के अलावा जिले के सभी प्रखंडों के अध्यक्ष एवं हजारों की संख्या में कार्यकर्ता भाग लेंगे. इसके लिए जदयू कार्यकर्ताओं ने गांव-गांव भ्रमण कर लोगों को इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए अपील किया.