Slide
जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से अच्छा है कि तुम स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो : गौतम बुद्ध
Slide
एक अच्छी किताब सौ अच्छे दोस्तों के बराबर होती है,लेकिन एक अच्छा दोस्त पूरे पुस्तकालय के बराबर होता है ।
Slide
अपनी मंजिल का रास्ता स्वयं बनाये
Slide

सबसे महान जीत प्यार की है, यह हमेशा के लिए दिलों को जीतता है ।

Slide
क्रांति की धार विचारों के शान पर तेज होती है । भगत सिंह
previous arrow
next arrow
others

नागपुर में कचरा प्रबंधन इकाई का डीडीसी ने किया उद्घाटन

ग्रामीणों से गांव को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने का किया अपील

नेशनल आवाज़

 राजपुर :-  प्रखंड के नागपुर पंचायत में गुरुवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सबसे पहला कचरा प्रसंस्करण इकाई का उद्घाटन किया गया.जिसका उद्घाटन उप विकास आयुक्त डॉ महेंद्र पाल ने फीता काटकर किया. ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा पंचायत को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने के लिए इस प्रसंस्करण इकाई में विभिन्न वार्डों से सभी प्रकार के कचरों का उठाव किया जाएगा. इन कचरो को यहां लाकर अलग-अलग जगह पर रखा जाएगा. जिसमें प्लास्टिक के थैले, आसपास के कूड़ा, फलों एवं सब्जियों के छिलके, इलेक्ट्रिक सामान सहित अन्य प्रकार के अपशिष्ट पदार्थों का अलग-अलग इकाइयों में एकत्रित करने के बाद इसे दूसरे जगह ले जाकर रीसाइकिल किया जाएगा. जिसमें गीले कचरे एवं ग्रामीण क्षेत्र के बहुत सारे पुआल एवं सड़ी गली पतियों के अवशेष से जैविक खाद बनाया जाएगा. जिसका उपयोग हम अपने खेतों में खाद के तौर पर करेंगे. यह खाद रासायनिक खाद के मामले में बहुत ही बेहतर होगा. इससे उत्पादित अनाज हमारे स्वास्थ्य को ठीक रखेगा. यह हमारे लिए एक सोना की तरह होगा. कचरे के प्रबंधन करने में हम सभी को सहयोग करने की जरूरत है.इसके बाद विभिन्न वार्डों के लिए चयन किए गए स्वच्छता ग्रहियो को फूलमाला पहनाकर स्वागत किया.इसके बाद ठेलागाड़ी एवं ई-रिक्शा के साथ हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जो पंचायत के विभिन्न गांव में पहुंचकर सभी वार्डो से सूखे एवं गीले कचरे का अलग-अलग उठाव कर इस इकाई में लाकर रखेंगे.अवसर पर बीडीओ इंदुवाला सिंह, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मोहम्मद सज्जाद जहीर, स्वच्छता समन्वयक रूपेश सिंह, जिला समन्वयक प्रदीप कुमार, जिला सलाहकार दीपक कुमार ,मुखिया शैलेंद्र सिंह के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button