नेशनल आवाज़/राजपुर :- प्रखंड के चार पंचायत में 15 वें वित्त योजना से सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के तहत गांव को रौशन करने के लिए लाखों रुपए खर्च कर स्ट्रीट लाइट लगा दिया गया. इस योजना के तहत पहले मंगराव, अकबरपुर ,खीरी एवं नागपुर पंचायत में यह लगाया गया है. लाइट लगने के महज 25 दिन के बाद ही यह खराब होकर शोभा की वस्तु बन गया है. गांव के विभिन्न चौक चौराहों पर इसे लगाया गया था.किसी भी गांव की गलियों से गुजरने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो .गांव में अधिकतर चोरी की घटनाएं हो रही थी.
चोरी की घटनाओं पर भी लगाम लगाने के लिए जगह-जगह पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का भी काम होने वाला है.तब तक सोलर स्ट्रीट लाइट योजना ने दम तोड़ना शुरू कर दिया है. सबसे बड़ी बात है कि सरकार ने जिस पंचायतीराज व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए पंचायत को अधिकार सौंपा था. उसके अधिकारों की कटौती कर इस योजना को धरातल पर लाने के लिए स्वयं ही ब्रेडा कंपनी के साथ करार कर लिया.
जिस कंपनी के तहत यह लाइट लगाई गई है. जनप्रतिनिधियों ने बताया कि पंचायत में लगने वाले इस लाइट पर लगभग 36000 रुपए का खर्च आया है. जिसे बिजली के खंभे पर ही लगाया गया है. जिसको लेकर जनप्रतिनिधियों ने प्रखंड पंचायतराज पदाधिकारी के पास शिकायत दर्ज कराया था. जिनके शिकायत पर प्रखंड स्तरीय कर्मी एवं ब्रेडा कंपनी के तरफ से आए कर्मियों ने निरीक्षण कर समस्याओं को नोट कर शीघ्र ही समाधान करने का भरोसा दिया था.
बावजूद कई महीने बीत जाने के बाद भी इसे ज्यों का त्यों छोड़ दिया गया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक मंगराव पंचायत के वार्ड नंबर चार में दो, संगराव बाजार में एक खराब पड़ा हुआ है. अकबरपुर पंचायत में सात विभिन्न जगहों पर बेकार पड़ा हुआ है. जिसमें जलहरा गांव के वार्ड नंबर दो में चार, तिलकड़ा गांव में एक, श्रीकांतपुर गांव में एक जगह पर खराब हुआ है. अन्य पंचायत में भी कई जगहों पर खराब पड़ा हुआ है. सरकार के लाखों रुपए खर्च के बाद भी इसका लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है. वही संगराव बाजार के ग्रामीण अशोक सिंह, विनोद सिंह,दिवाकर पांडेय,लट्टू पांडेय,गुड्डू पांडेय,अंकित पांडेय,दूधनाथ सिंह,छोटक मिस्त्री ,परदेशी सिंह ,मिठाई साह,संजय राजभर,संजय सिंह ने बताया कि बाजार में शाम ढलते ही अंधेरा हो जाता है.
बिजली नहीं रहने पर परेशानी बढ़ जाती है.इसको लेकर मुखिया से शिकायत की गयी है.फिर भी समस्या का समाधान नहीं हुआ है.
क्या बोले मुखिया
मंगराव पंचायत के मुखिया आनंद प्रकाश सिंह ने बताया कि ब्रेडा कंपनी के तरफ से इस लाइट को लगाया गया है. खराबी मिलते ही बीपीआरओ को जानकारी दी गई है. प्रखंड एवं ब्रेडा कंपनी के तरफ से जांच हुई है. अब तक मरम्मत नहीं की गई है. वही अकबरपुर पंचायत के मुखिया चिंता देवी ने बताया कि लाखों रुपए खर्च के बाद इसका लोगों को लाभ नहीं मिला. इस योजना को धरातल पर लाने के बाद सरकारी अधिकारियों के तरफ से दबाव देकर राशि का भुगतान कंपनी के नाम से कर दिया गया है. जबकि कंपनी के तरफ से समय पर मेंटेनेंस करने की बात कही गई थी. जो इसका समय पर पालन नहीं किया जा रहा है.