पुलिस गाड़ी का ब्रेक हुआ फेल चार लोग हुए घायल








नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के डुमराँव बिक्रमगंज पथ पर शनिवार को पुरानी राइस मिल के समीप डुमराँव थाना की गाड़ी से चार बाइक सवार घायल हो गए. घटना के बाद आक्रोशित भींड़ ने पुलिस की गाड़ी पर पथराव कर दिया. जिसमें डुमराँव थाना अध्यक्ष दिनेश मालाकार भी घायल हो गए. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली की टेढ़की पुल के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त हुई है.

तभी पुलिस की टीम घटनास्थल पर जा रही थी. जैसे ही पुलिस की गाड़ी इस रूट से होकर गुजर रही थी. तब तक अचानक इसका ब्रेक फेल हो गया. अनियंत्रित गाड़ी ने बाइक चालक में टक्कर मार दिया. जिसमें डुमरा नगर के अनीश कुमार सहित तीन अन्य लोग घायल हो गए जो खतरे से बाहर बताए जाते हैं. दुर्घटना में घायल सभी लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है.
जहां इलाज चल रहा है. इस संबंध में एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि स्टेट हाइवे 120 पर टेढ़की पुल के समीप कार पलटने की सूचना थाना को मिली थी. जिसके बाद घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए त्वरित गति से डुमराँव थाना अध्यक्ष दिनेश मालाकार सहित पुलिस की टीम घटनास्थल पर जा रही थी. इसी बीच थाना की गाड़ी का ब्रेक फेल हो गया. जिससे चालक का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी बाइक में जा टकराई. घटना में घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है. इसकी जांच की जा रही है.