







नेशनल आवाज़
राजपुर :- थाना क्षेत्र के बक्सर कोचस मुख्य मार्ग पर दैतरा बाबा पुल के पास शुक्रवार को एसपी के निर्देश पर वाहन जांच किया गया.जांच के दौरान विभिन्न नियमों के उल्लंघन के मामले में 20 हजार 500 रूपये की वसूली की गयी.अपराध नियंत्रण एवं सड़क सुरक्षा को लेकर अपर थाना अध्यक्ष संजय पासवान के नेतृत्व में पुलिस बलों की मौजूदगी में इस पथ से गुजरने वाले सभी बड़ी और छोटी गाडि़यों का जांच किया गया.
कुछ गाड़ी चालकों के पास आवश्यक कागजात नहीं था.अधिकतर लोगों ने नियम का उल्लंघन किया था.इन सबके विरूद्व आवश्यक कार्रवाई करते हुए मौके पर जुर्माना लगाकर छोड़ा गया. बिना हेलमेट चलने वाले लोगों को सलाह दिया गया कि अपनी जान एवं दूसरों की सुरक्षा के लिए हेलमेट जरूर लगाए.
जांच अभियान होते ही बगैर कागजात चलने वाले लोगों में हड़कंप मच गया. कुछ लोगों ने दो किलोमीटर दूर से ही पूछताछ कर बक्सर एवं अन्य जगह जाने के लिए दूसरे रास्ते का तलाश कर लिया.आम जनों को सख्त हिदायत दिया गया कि मोटर वाहन अधिनियम का पालन करते हुए गाडि़यों का परिचालन करें.यह अभियान लगातार जारी रहेगा. जल भरी कर बोल बम जाने वाले गाड़ियों के छतों पर भी कुछ लोग बैठकर सवारी कर रहे थे. इन्हें भी रोककर सुरक्षा की विशेष जानकारी दी गई.