







नेशनल आवाज़
राजपुर :- प्रखंड के तियरा का गांव के रहने वाला छात्र प्रीतम कुमार ने जेईई एडवांस परीक्षा में सफलता हासिल किया है. रविवार के दिन आईआईटी गुवाहाटी के तरफ से जारी किए गए परीक्षा परिणाम में इसने अखिल भारतीय स्तर में 6550 रैंक प्राप्त की है. परीक्षा परिणाम आते ही परिजन खुशी से झूम उठे.
माता मनोरमा कुमारी मध्य विद्यालय में शिक्षिका है तो पिता मोतीलाल मौर्य दंत चिकित्सक है.इनके दादा सरदार प्रसाद सिंह सेवानिवृत्त शिक्षक हैं.प्रीतम ने अपनी सफलता के बारे में बताया कि वह फिलहाल वाराणसी के सनबीम सनसिटी के तहत जेआरएस ट्यूटोरियल क्लास से तैयारी कर रहा था. जिसमें इनके माता-पिता एवं दादा के अलावा शिक्षकों का सफल मार्गदर्शन शामिल रहा है. इस संस्थान में स्कॉलरशिप के तहत नि:शुल्क पढ़ने का मौका मिला.
बचपन से ही मेधावी रहा है छात्र
यह बचपन से ही पढ़ने में काफी कुशल छात्र रहा है. अपनी प्रारंभिक पढ़ाई मध्य विद्यालय कोनौली से करने के बाद नवोदय विद्यालय में चयन कर लिया गया. जो नवोदय विद्यालय नवानगर से पढ़ाई पूरी करने के बाद वाराणसी के सनबीम संस्थान के तरफ से आयोजित परीक्षा में इसने शत-प्रतिशत सफलता हासिल कर छात्रवृत्ति भी हासिल किया. बचपन से ही खिलौनों को तोड़कर एक नया खिलौना बनाने के चाहत ने इसे पढ़ाई के साथ परीक्षा में बैठने का मार्गदर्शन दिया. यह कंप्यूटर इंजीनियर बन कर देश की सेवा करेंगे. इनकी सफलता पर समाजसेवी जयशंकर गुप्ता, भीम राम, पूर्व मुखिया मकरध्वज सिंह विद्रोही, तियरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रामअवतार राम के अलावा अन्य लोगों ने बधाई देते हुए कहा कि यह ग्रामीण क्षेत्र के लिए गर्व की बात है. इनकी सफलता से अन्य छात्रों को भी आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी.